Anant TV Live

इंदौर&भोपाल की तर्ज पर खरगोन प्रशासन भी शहर में पार्किंग के नए नियम लागू करने जा रहा

 | 

इंदौर&भोपाल की तर्ज पर खरगोन प्रशासन भी शहर में पार्किंग के नए नियम लागू करने जा रहा

खरगोन

 मध्य प्रदेश के खरगोन वासियों को जल्द ही शहर की सड़कों के किनारों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर में जल्द ही अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर सख्ती शुरु होने वाली है। एमपी के इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर यहां भी सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने वाला है। मुख्य बाजारों में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये गए हैं, उन्हीं स्थानों पर अब वाहन खड़ा करना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा। बीते दिनों व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान लिए गए फैसले को 1 अप्रैल से शहर में लागू किया जाएगा।

दअरसल, शहर में बढ़ते यातायात और उसके कारण लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के नजरिये से स्थानीय प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है। क्योंकि, शहर के बड़े और व्यस्ततम राधा वल्लभ मार्केट, सराफा बाजार, जवाहर मार्ग, अंजुमन नजर जैसे इलाकों समेत मुख्य मागों पर लोग बेतरतीब वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। दुर्घटनाएं होने की गुंजाइश बनी रहती है। लेकिन, अब जल्द ही शहरवासियों को इस समस्या से राहत मिल जाएगी।

यहां बने हैं पार्किंग स्थल
नगरपालिका सीएमओ एम.आर. निगवाल के अनुसार, एमजी रोड पर कैलाश प्रिंटिंग प्रेस के पीछे, राधावल्लभ मार्केट, किला परिसर और जवाहर मार्ग पर पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। दुकानदारों को न्यूनतम शुल्क पर मासिक पार्किंग पास मिलेगा। जबकि ग्राहकों को भी कम शुल्क में पार्किंग सुविधा मिलेगी। फिलहाल, शुल्क तय नहीं हुए हैं। जल्दी ही शुल्क तय किए जाएंगे। पुराने तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय और पुलिस थाना परिसर को भी पार्किंग स्थल बनाया जाए का सुझाव मिला है, जिसपर विचार जारी है।

अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
यातायात प्रभारी रमेश सोलंकी के अनुसार, अवैध पार्किंग के खिलाफ रोजाना चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मुख्य मार्गो पर ठेले लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाने की भी मांग की गई है। कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे 10 फीट तक सामान रख लेते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। ऐसे दुकानदारों पर भी सख्त एक्शन होगा।

यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कदम
बता दें कि, प्रशासन को एमजी रोड स्थित विजय पुस्तकालय के पास से एक नया रास्ता बनाने और इसे सनावद रोड से जोड़ने का प्रस्ताव भी मिला है। साथ ही, गायत्री मंदिर तिराहा से खंडवा रोड तक एक नया चौराहा विकसित करने की मांग आई है। प्रशासन अब इन प्रस्तावों पर भी विचार कर रहा है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सके।

Around The Web

Trending News

You May Also Like