Anant TV Live

इंदौर&भोपाल रोड स्थित नट&बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग

 | 

इंदौर&भोपाल रोड स्थित नट&बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग

सीहोर
इंदौर-भोपाल रोड स्थित नट-बोल्ट की फैक्ट्री दीपक फास्टनर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैली और दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। इंदौर-भोपाल रोड पर फेक्ट्री के दोनों तरफ 10 से 12 किमी दूर से काला घना धुआं दिखाई दे रहा था।

साथ ही ऑइल के ड्रमों में आग लगने से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही थी। फैक्ट्री के चारों तरफ खेतों में फसल पक कर खड़ी है। जिससे आग फैलने का डर बना हुआ है। खोखरी के समीप अंब्रेको फेक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है। इस दौरान ब्लास्ट होने की जानकारी भी मिली है। सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल मौके पर रवाना की गई हैं। वहीं कोठरी, आष्टा व इछावर से भी दमकलों को रवाना किया जा रहा है।

भोपाल-इंदौर हाइवे स्थित ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कंपनी में नट बोल्ट का निर्माण किया जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और उसकी लपटें विकराल रूप लेने लगीं। आग की लपटों और काले धुएं का गुबार देख कर्मचारी अपनी जान बचाने बाहर भागे। सूचना मिलने पर दमकलों को रवाना किया गया।

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like