Anant TV Live

कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रात्रि काम्बिंग गश्त में 08 फरार वारंटी गिरफ्तार, निगरानी व गुंडा बदमाशो

 | 

कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रात्रि काम्बिंग गश्त में 08 फरार वारंटी गिरफ्तार, निगरानी व गुंडा बदमाशो

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में जिले में आदतन अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गुरुवार रात्रि को जिले के समस्त थानों में विशेष काम्बिंग गश्त का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, जिला बदर आरोपियों की चेकिंग, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया गया।

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में टीआई अरविंद जैन, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साहू,  प्रधान आरक्षक रितेश सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम, संजय सिंह, प्रवीण कुमार, कमलेश दांगी, दीपक बुंदेला एवं राजेश बडोले  की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 08 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें से प्रमुख रूप से रवि पाल पिता डोमारी पाल (निवासी सकरिया, अनूपपुर), जो कि 04 वर्षों से फरार था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय  द्वारा चेक बाउंस के मामले में प्रकरण क्रमांक 522/21, धारा 138 NIA Act के अंतर्गत स्थाई गिरतारी वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा, न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर राजु उर्फ राजकुमार कोल  निवासी ग्राम कोडा , प्रीतम उर्फ मुसरा राठौर निवासी ग्राम हर्री, शिवनारायण पटेल  निवासी  कांसा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिला बदर अपराधियों की भी चेकिंग की गई, जिसमें गुड्डु उर्फ हरवंश श्रीवास्तव, आशीष उर्फ सोनू केवट, सतेंद्र उर्फ लूरी सिंह, राहुल रजक के घरों पर दबिश दी गई। इसके अतिरिक्त निगरानी बदमाशों  प्रकाश वासिल, गोलू गोड़, विशंभर पंवार, सोनू सिंह परस्ते, शहजाद खान, मोहम्मद सादिक, रवि श्रीवास्तव, सिंकु उर्फ विवेक गुप्ता के ठिकानों की भी चेकिंग की गई।

इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज एवं ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अनूपपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।

Around The Web

Trending News

You May Also Like