Anant TV Live

क्वींस ऑन द व्हील 2.0 आज से, प्रमुख सचिव शुक्ला करेंगे शुभारंभ

 | 

क्वींस ऑन द व्हील 2.0 आज से, प्रमुख सचिव  शुक्ला करेंगे शुभारंभ

भोपाल

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा महिला सशक्तिकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘Queens on the Wheel’ (क्वींस ऑन द व्हील) के द्वितीय संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला 4 मार्च 2025, मंगलवार को सुबह 9 बजे एमपीटी होटल विंड एंड वेव्स से बाइकर्स को रवाना करेंगे। देशभर की 25 महिला राइडर्स 1400 किमी का बाइक से सफर करते हुए मध्‍यप्रदेश की हैरिटेज ट्रेल का अनुभव करेंगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like