Anant TV Live

तालाब में नहाने के दौरान डूबे दो छात्र कीचड़ में फंसे, शवों को लंबे चले तलाशी अभियान के बाद निकाला

 | 

तालाब में नहाने के दौरान डूबे दो छात्र कीचड़ में फंसे, शवों को लंबे चले तलाशी अभियान के बाद निकाला

जबलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने के दौरान डूबे दो छात्र कीचड़ में फंस गए थे। उनके शवों को लंबे चले तलाशी अभियान के बाद गुरुवार को निकाला गया। जैसे छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले गए परिजन उनसे लिपटकर रोने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक छात्रों में हनुमानताल खाई मोहल्ला निवासी पवन कोरी (14) और बाबा टोला कोरी मोहल्ला निवासी वैभव कोरी (14) है। दोनों तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। बुधवार को उनकी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने पर दोनों ने अपने मित्रों के साथ स्कूल के बाहर होली खेला। घर जाने से पूर्व रंग-गुलाल छुड़ाने के लिए शाम को लगभग पांच बजे गोपाल बाग तलैया में नहाने गए। उनके साथ दो और छात्र थे। नहाने के दौरान वैभव और पवन गहरे पानी में चले गए और डूब गए थे। घटना से दूसरे दो छात्र घबरा गए। किसी को कुछ बताए बिना घर चले गए।

तट पर मिले कपड़े और प्रश्न पत्र से शुरू हुई तलाश
तलैया के आसपास रहने वाले कुछ लोगों की देर शाम तट किनारे रखे एक टी शर्ट, एक शर्ट और एक-एक जोड़ी जूते-चप्पल पर पड़ी। उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पूछताछ में कुछ लोगों ने शाम को तलैया में चार स्कूली छात्रों को नहाते देखे जाने की जानकारी की। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसके बाद रात में पुलिस ने जांच शुरू की। तलैया किनारे मिले एक शर्ट के पास सौ रुपये और आठवीं कक्षा का संस्कृत का प्रश्न पत्र रखा मिला, जिसके आधार पर पुलिस तलाश करते हुए छात्रों के मित्रों और परिजन तक पहुंची। साथी छात्रों ने दोनों नहाने के दौरान डूबने की जानकारी दी। तलैया में तुरंत तलाशी शुरू की गई। एसडीआरएफ एवं पुलिस ने देर रात तक रेस्क्यू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्रों को पता नहीं चलने पर गुरुवार को सुबह दोबारा तलाशी अभियान चलाया गया।

कांटा डालकर शव बाहर निकाला
तलैया में कीचड़ होने के कारण तलाशी अभियान में पुलिस और एसडीआरएफ को समस्या हुई। गोताखोर तलैया में उतर नहीं सकें। उसके बाद पानी के अंदर कांटा फेंकने का निर्णय किया। कई बार प्रयास करने पर घटना के लगभग 16 घंटे बाद गुरुवार को सुबह वैभव का शव कांटे में फंसा। उसे बाहर निकाला गया। उसके बाद शाम को चार बजे तक प्रयास जारी रहे। उसके बाद पानी में डूबे पवन का शव कांटे से बाहर निकाला जा सका।

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like