Anant TV Live

नगर निगम लेडीज़ क्लब, सिंगरौली ने फादर्स डे पर किया पिताओं को समर्पित भावपूर्ण आयोजन

सिंगरौली नगर निगम लेडीज़ क्लब, सिंगरौली द्वारा फादर्स डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके…
 | 

नगर निगम लेडीज़ क्लब, सिंगरौली ने फादर्स डे पर किया पिताओं को समर्पित भावपूर्ण आयोजन

नगर निगम लेडीज़ क्लब, सिंगरौली ने फादर्स डे पर किया पिताओं को समर्पित भावपूर्ण आयोजन

सिंगरौली 
नगर निगम लेडीज़ क्लब, सिंगरौली द्वारा फादर्स डे के  अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात क्लब की सदस्याओं द्वारा पिताओं को समर्पित गीत, कविताएँ और हृदयस्पर्शी नाट्य प्रस्तुतियाँ दी ।बच्चों द्वारा किए गए विशेष डांस और कविता पाठ ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।  आयोजन  के दौरान विशेष रूप से ‘पिता  छाया भी, छत भी’ विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सबके मन को छू लिया। जिसमें क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा के नेतृत्व में पिताओं को समर्पित इस समारोह ने एक भावनात्मक छाप छोड़ी।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने पिताओं के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। भावपूर्ण गीत, नृत्य और कविताओं ने उपस्थित जनों की आँखों को नम कर दिया। क्लब की ओर से सभी पिताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने अपने इस अवसर पर कहा कि  “पिता वह नींव हैं जिन पर हमारा वर्तमान और भविष्य खड़ा होता है। यह दिन हमें उनके संघर्ष और प्रेम को याद दिलाता है। ”कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट जलपान और मिलन समारोह ने आयोजन को और भी आनंदमय बना दिया।
कार्यक्रम की मेज़बानी बड़े ही गरिमापूर्ण ढंग से नेहा खत्री  ने की, जिनकी ऊर्जा और स्नेहिल प्रस्तुति ने समस्त आयोजन में चार चाँद लगा दिए। इस सुंदर आयोजन में क्लब की सक्रिय सदस्य सुमन पांडे, रेनू सिंह, मीना बैस, अंजू गोस्वामी, मनीषा तिवारी, गरिमा तिवारी, अर्चना, इला साहू, शशि द्विवेदी, अलमा सिंह, दुर्गा सिंह, श्रेया तिवारी, जागृति सिंह आदि  विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like