Anant TV Live

प्रदेशभर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी

 | 
प्रदेशभर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी प्रदेशभर से 2 लाख लोगों को महू बुलाने की तैयारी

राहुल-प्रियंका के 27 को महू दौरे तक कांग्रेस चलाएगी स्पीकअप अभियान

भोपाल । संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 27 जनवरी को महू में होने जा रहे राहुल-प्रियंका गांधी के दौरे तक मप्र कांग्रेस स्पीकअप अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत कांग्रेस के सभी सांसद-विधायक, पूर्व-सांसद विधायक और पार्टी पदाधिकारी एक मिनट का वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करेंगे। साथ ही अपने वॉट्सएप ग्रुपों में भी पोस्ट करेंगे।इस संदेश में राहुल-प्रियंका गांधी के कार्यक्रम और जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस इस रैली में प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धरमपुरी, मनावर, कुक्षी, बड़वानी, सेंधवा और राजपुर विधानसभा में स्थानीय नेताओं के साथ रैली की तैयारियों पर चर्चा की। पूर्व मंत्री सचिन यादव और विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल भी इन बैठकों में शामिल हुए। पटवारी ने कहा कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आएंगे।

इंदिरा ज्योति अभियान से युवाओं को उनके विचार बताएंगे
कांग्रेस से संबंधित एनजीओ सम्यक अभियान इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती को कांग्रेस सृजन वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी के विचारों और कामों से युवाओं को परिचित कराने के लिए इंदिरा ज्योति अभियान भी शुरू किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like