Anant TV Live

प्रदेश में महिला बाइकिंग टूर “Queens on the wheel”& 2.0 (द्वितीय संस्‍करण) की शुरुआत

 | 

प्रदेश में महिला बाइकिंग टूर “Queens on the wheel”& 2.0 (द्वितीय संस्‍करण) की शुरुआत

भोपाल
प्रदेश में साहसिक पर्यटन के विकास, प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों, वन्‍य प्राणियों, प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्‍थलों, कला-संस्‍कृति, धरोहर के विषय में राष्‍ट्रव्‍यापी प्रचार-प्रसार तथा प्रदेश को महिलाओं हेतु सुरक्षित प्रदेश के रूप में स्‍थापित करने के उद्देश्‍य से मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महिला बाइकिंग इवेंट “ क्‍वीन्‍स ऑन द व्‍हील”  (द्वितीय संस्‍करण)  का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज मंगलवार 04 मार्च 2025 को पर्यटन निगम की इकाई विंड एंड वेव्स भोपाल से किया गया, सचिव पर्यटन विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र.पर्यटन विकास निगम डॉ इलैया राजा टी ने आज इन सभी महिला बाइक राइडर्स को फ्लेग-ऑफ कर रवाना किया । इस बाइकिंग टूर में देश एवं प्रदेश की 25+ महिला बाइकर्स द्वारा भाग लिया जा रहा है , जो प्रदेश के विभिन्‍न पर्यटन स्‍थल  सांची, चन्‍देरी (04 मार्च), ग्‍वालियर (05 एवं 06 मार्च), मितावली, पढ़ावली, दतिया, ओरछा (07 मार्च),  खजुराहो (08 मार्च महिला दिवस), छतरपुर, सागर, सांची, उदयगिरि (09 मार्च), भोजपुर, भीम बैठका से होते हुए 1400 किलोमीटर का सफर तय कर 10 मार्च 2025 को MPT केरवा रिसोर्ट भोपाल में समापन किया जायेगा।

महिला बाइकर्स प्रदेश के विरासतीय पर्यटन स्थलों सहित क्राफ्ट विलेज़ प्राणपुर का करेंगी भ्रमण
इस अवसर पर डॉ. इलैया राजा टी. ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है। म.प्र.पर्यटन द्वारा विभिन्‍न पर्यटन स्‍थल एवं होटल, रिसोर्ट, होम-स्‍टे, कैफे,  आर्ट एण्‍ड क्राफ्ट महिलाओं द्वारा संचालित किये जा रहे हैं, जिसका प्रचार-प्रसार उक्‍त महिला बाइक टूर के माध्‍यम से किया जावेगा। यह सभी, महिला बाइकर्स विश्‍व धरोहर सांची स्‍तूप, उदयगिरि की गुफाएं, चंदेरी के पास प्राणपुर विलेज़ में विकसित किये गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज एवं हैण्‍डलूम कैफे का अनुभव करेंगी। ओरछा की राफटिंग, सेग्‍वे, कयाकिंग, हैरिटेज वॉक एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण एवं होम-स्‍टे में विश्राम करेंगी।  अन्य मुख्य आकर्षणों में ऐतिहासिक शहर ग्वालियर, मितावली, पडावली,  बटेश्वर,दतिया फोर्ट (वीर सिंह पैलेस) यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में लाईट एण्‍ड साउण्‍ड शो और आदिवर्त राज्य संग्रहालय का भी अनुभव करेंगे एवं म.प्र.राज्‍य पर्यटन विकास निगम के होटल एवं रिसोर्ट में विश्राम करेंगी। “Queens on the wheel”- 2.0 (द्वितीय संस्‍करण) में मध्‍य प्रदेश की 7 एवं अन्‍य शहरों से 18 प्रतिभागी हैं, जो नागपुर, मुम्‍बई, देहरादून, संभाजी नगर, बैंगलोर, दिल्‍ली, राजस्‍थान, इंदौर, देवास, भोपाल, उज्‍जैन इत्‍यादि शहरों से हैं।

पर्यटन सखियों ने, बढ़ाया महिला बाइकर्स का जोश
मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा महिला एवं बाल विकास, मंत्रालय, भारत सरकार के निर्भया कोष से संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्‍थल परियोजना अन्‍तर्गत भोपाल संकुल में कार्य कर रही संगिनी महिला कल्‍याण समिति द्वारा प्रशिक्षित ‘पर्यटन सखियों’ द्वारा भी शुभारंभ के अवसर पर महिला बाइकर्स का स्‍वागत किया गया तथा उन्‍हें “दिल खोलकर घूमों…” “हिन्‍दुस्‍तान के दिल में आप सेफ हैं….”  उद्घोष के साथ भोपाल से प्रदेश के अन्‍य गंतव्‍यों के आनंदमयी रोमांचक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।  वहीं महिला बाइकर्स की रैली के प्रदेश के विभिन्‍न प्रमुख पर्यटन स्‍थलों पर पहुंचने पर प्रशिक्षित ‘पर्यटन सखियों’ द्वारा इनका स्‍वागत किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like