Anant TV Live

मंडला में युवती का अपहरण, दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए

मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक हफ्ते के अंदर ही किडनैपिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। इसमें कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कटरा से एक युवती को दो…
 | 

मंडला में युवती का अपहरण, दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए

मंडला में युवती का अपहरण, दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए

 मंडला 
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक हफ्ते के अंदर ही किडनैपिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। इसमें कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कटरा से एक युवती को दो बदमाश जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। किडनैप कर युवती को बाइक पर ले जाते बदमाशों का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंडला जिले में इस तरह के अपराध बढ़ने लगे हैं। इसके पहले खटिया थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक का अपहरण केवल इस बात पर कर लिया गया था कि उसकी बहन ने युवक से शादी करने पर इन्कार कर दिया था।

बताया गया कि ग्राम कटरा में 19 वर्षीय छात्रा को स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से किडनैप किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर आए और छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद सहेली ने बताया कि युवकों ने छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया।

उसने सहेली से कहा कि मेरे भाई सामान देने आए हैं, तुम दूर खड़ी रहो। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाया और तेजी से भाग निकले। इस पूरी घटना का वीडियो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने बना लिया, जिसमें दो युवकों के बीच एक लड़की बैठी दिखाई दे रही है।

सहेली ने तत्काल सेंटर संचालक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया गया। वो तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जांच कर रही पुलिस

कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। इसके अलावा स्वजनों ने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताए हैं। उनका भी पुलिस पता कर रही है।

भाई को कर लिया था अगवा

पिछले दिनों खटिया थाना के टाटरी चौकी क्षेत्र में अपहरण का मामला आया था। जहां 12 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया था। युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी युवती के भाई को कार में किडनैप कर ले गए थे। पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ से बरामद कर लिय था। मंडला जिले में अब पुलिस के सामने इस तरह की चुनौती बढ़ते जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like