Anant TV Live

राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

 | 

राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

 

भोपाल। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) भोपाल ज़ोन ने अपनी वार्षिक बैठक 2025 के दौरान राजेंद्र पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर, मैक्सन ग्रुप को वर्ष 2025-26 के लिए चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। मैक्सन ग्रुप, जिसकी स्थापना 1926 में हुई थी, एक प्रतिष्ठित भारतीय समूह है, जो लगभग एक सदी से कन्फेक्शनरी उद्योग में अपनी विरासत बनाए हुए है। एक छोटे पारिवारिक उद्यम के रूप में शुरू हुआ यह समूह आज वैश्विक स्तर पर कन्फेक्शनरी उत्पादों और मशीनरी के निर्माण में अग्रणी बन चुका है। भारत के अलावा, मैक्सन ग्रुप ने अमेरिका, चीन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में अत्याधुनिक उत्पादन इकाइयाँ स्थापित कर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मज़बूत किया है।

राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

इसके अतिरिक्त, महेश पंजवानी, सीईओ, हर्ष एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2025-26 के लिए सीआईआई भोपाल ज़ोन का वाइस चेयरमैन चुना गया है। उनके नेतृत्व में हर्ष एक्सप्रेस ने पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधानों में अग्रणी भूमिका निभाई है और अपनी दक्षता व विश्वसनीयता के लिए होंडा और प्रॉक्टर एंड गैम्बल जैसी वैश्विक कंपनियों द्वारा सराहा गया है। यह कंपनी कार्गो और फ्रेट सेवा क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है, जो पूरे भारत में वेयरहाउसिंग समाधान और निर्बाध कार्गो शिपमेंट प्रदान करती है।

राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

विशेष सत्र आयोजित

वार्षिक बैठक के उपरांत, “पीढ़ीगत परिवर्तन का मार्गदर्शन स्थायी पारिवारिक विरासत का निर्माण” विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसे सीआईआई मध्यप्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं आरएम केमिकल्स के सीओओ, अनीमेश जैन ने संबोधित किया। वे एक अनुभवी फैमिली बिजनेस कंसल्टेंट भी हैं। इस सत्र में पारिवारिक व्यवसायों में उत्तराधिकार योजना की जटिलताओं पर गहन चर्चा हुई और इस दौरान व्यावहारिक रणनीतियों पर जोर दिया गया, जिससे नेतृत्व का सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित हो सके और पीढ़ियों तक व्यवसाय की वृद्धि और विरासत बनी रहे। इस कार्यक्रम में भोपाल के प्रमुख उद्योगपतियों, व्यापारिक और विभिन्न क्षेत्र के हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की। इसमें उद्योग प्रवृत्तियों, नीतिगत वकालत और व्यापार विकास के अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया।

राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

राजेंद्र पटेल और महेश पंजवानी की नियुक्ति के साथ, सीआईआई भोपाल ज़ोन आने वाले वर्ष में औद्योगिक विकास को मज़बूती प्रदान करने, नवाचार को बढ़ावा देने और व्यवसायों के लिए प्रगतिशील नीतियों की वकालत करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like