Anant TV Live

10.52 तक विद्यालय में प्रेयर न होना कार्यालय में गुटका पान चबाते हुए मिलना क्या सही है ?

विवेक सराठे-नरसिंहपुर 
 | 
10.52 तक विद्यालय में प्रेयर न होना कार्यालय में गुटका पान चबाते हुए मिलना क्या सही है

खबर मध्य प्रदेश जिला नरसिंहपुर विकासखंड गोटेगांव से है जहां पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोटेगांव ने दिनांक 27.09.2024 को 10.52 बजे पूर्वान्ह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदनखेड़ा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य चंद्रभान मेहरा, रविशंकर ठाकुर सहा ग्रेड 2 रामकुमार रजक भृत्य, ओमप्रकाश अवधिया रविशंकर गुप्ता चतुरसिंह कोरी सुखराम चौधरी भृत्य रमाकांत गुप्ता अतिथि शिक्षक  दिपेन्द्र कस्तवार अनिल रजक अतिथि शिक्षक उपस्थित मिले और वही बगैर पूर्व सूचना के राकेश मेहरा, दुर्गेश मेहरा, आंचलिक त्रिमूर्ति, आनंद कुमार सेन भृत्य, विनय दुबे आशा यादव अतिथि शिक्षक संतोष मेहरा अतिथि शिक्षक घनश्याम मेहरा आई,सी,टी, लेब 25.09.24 से 27.09.24 तक 03 दिन अनुपस्थित पाए गए जिन का 03 दिन का वेतन काटने और स्वैच्छिक अनुपस्थित पाये गये


jjjkkj

इनका दि, 27.09.2024 का 01 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही 10.52 तक विद्यालय में प्रेयर न होने का प्रभारी प्राचार्य चंद्रभान मेहरा को एवं रविशंकर ठाकुर सहा,ग्रेड 2 द्वारा कार्यालय में गुटका पान चबाते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के फलस्वरूप कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like