संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क, भोपाल की 130 महिलाओं को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कराकर डायल-100 सेवा की जानकारी दी गई
संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क, भोपाल की 130 महिलाओं को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कराकर डायल-100 सेवा की जानकारी दी गई
आज दिनाँक 28 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क ,भोपाल की 130 महिलाओं को भ्रमण कराया गया । उनके साथ जया आचार्य, प्रोग्राम एसोसिएट एवं रेखा खरे, कोऑर्डिनेटर भी थीं ।
महिलाओं का ये भ्रमण कार्यक्रम उन्हें लीगल एण्ड राइट्स अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह एवं डायल-100 की टीम द्वारा महिलाओं को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा के बारे में जानकारी दी गई एवं कॉल टेकर रूम , डिस्पेचर रूम आदि का भ्रमण कराया गया तथा उनमें होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया ।
भ्रमण कार्यक्रम के समय निरीक्षक (रेडियो) श्री एम.तिर्की एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।