Anant TV Live

32 वां सड़क सुरक्षा माह : जनजागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को किया जा रहा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक

 | 
32 वां सड़क सुरक्षा माह : जनजागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को किया जा रहा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक

Bhopal. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में यातायात जागरूकता के उद्देष्य से थाना मिसरोद अंतर्गत बंगरसिया ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात  संतोष षुक्ला के द्वारा स्थानीय किसानों, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई और पालन करने के लिए जागरूक किया गया विषेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों मे चलने वाली टै्रक्टर-ट्रॅाली से होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी दी, टै्रक्टर-ट्रॅाली में रिफ्लेटिंव-स्टीकर लगाने के लिए प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है । इस कार्यक्रम के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेष दिया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) रेंज भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देष्य से यह कार्यक्रम किया गया है,आप लोग नियमों का पालन कर अपनी एवं अन्य की जान बचा सकते है एवं टै्रक्टर ट्राली में रिफ्लेटर लगाने का संकल्प ले, जिससें दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

कार्यक्रम में पधारे संरपचों को मंहिन्द्रा टै्रक्टर एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध रिफ्लेटर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरषाद वली द्वारा सरपंचों को प्रदान कर प्रतीक स्वरूप टै्रक्टर-ट्रॅाली पर रिफ्लेटर लगाये गयें।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संदीप दीक्षित, श्री राजेष भदौरिया जीटा-2, एसडीओपी मिसरौद श्री अमित मिश्रा, सीएसपी हबीबगंज श्री भूपेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मनोज षर्मा, श्री मनोज खत्री ,  निरीक्षक यातायात विषाल मालवीय, थाना प्रभारी बागसेवनिया श्री संजीव चौकसे, सूबेदार श्री नरेन्द्र चौधरी, श्री महेष जगदेव रहे ।  सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बालमपुर घाटी विदिषा रोड स्थित एयरफोर्स स्टेषन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस कार्यक्रम में एयरफोर्स के ऑफीसर्स, जवान एवं उनके परिवारजनों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मनोज खत्री द्वारा यातायात नियमों की जानकारी, दुर्घटनाओं के कारण ओर उनसे बचने के उपाय के सबंध में विस्तार पूर्वक पावर पाईन्ट प्रजेन्टेषन तथा लघु फिल्मों के माध्यम से बताया गया साथ ही द्विपक्षीय संवाद के माध्यम से उनकी जिज्ञासाआें को भी दूर किया तथा बालमपुर घाटी ब्लैक स्पॉट क्यो है कैसे हम दूर कर सकते है कि बारे में भी विस्तारपूर्वक बताते हुये यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गई। उक्त जागरूक कार्यक्रम में एयरफोर्स के ग्रुप कैपटन- श्री एस. टोकेकर, चीफ एडमिन ऑफीसर- श्री बनर्जी, विगं कमान्डर- श्री जय नन्दन, स्काड्रन लीडर- श्री  सागर सोनी, असिस्टें कमान्डेट सीआरपीएफ -श्रीमति रंजीता एवं एफरफोर्स के  200 से अधिक जवान एवं उनके परिजन उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रत्नागिरी तिराहे पर नुक्कड नाटक  के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।  

Around The Web

Trending News

You May Also Like