अपर मुख्य सचिव डॉ. सुलेमान ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी

भोपाल: 24 जनवरी 2025
भोपाल संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. मोहम्मद सुलेमान ने आयुक्त कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।
शपथ में सभी अधिकारियों- कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह, भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।