Anant TV Live

जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से करें लाभान्वित

संभागायुक्त ने ली संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 

 | 
संभागायुक्त ने ली संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 

भोपाल: 23  दिसम्बर 2024

     जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें यह निर्देश संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने आज आयुक्त सभागार में संभागीय अधिकारियों की विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनकल्याण अभियान, उपार्जन एवं खाद उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

         बैठक में आयुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समाधान ऑनलाइन हेतु चयनित एट्रीब्यूट्स की भी समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

    आयुक्त श्री सिंह ने जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनकल्याण अभियान के शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं सभी संभागीय अधिकारी भी इन शिविरों का निरीक्षण कर यह देखें की शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। 

        आयुक्त ने खाद्य उपलब्धता, बोनी और उपार्जन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

          बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव, उपायुक्त श्रीमती किरण गुप्ता, संभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like