Anant TV Live

थाना अशोका गार्डन पुलिस ने कापर वायर एवं महिंद्रा वाहन चोरी करने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल |

 | 
थाना अशोका गार्डन पुलिस ने कापर वायर एवं महिंद्रा वाहन चोरी करने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार

  
      भोपाल शहर में गम्भीर अपराधो एवं आरोपियो पर नियंत्रण रखने तथा पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में एवं पुलिस उपायुक्त जोन - 01 भोपाल श्रीमति प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे , के मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी थाना अशोका गार्डन श्री हेमन्त श्रीवास्तव  द्वारा निर्देशानुसार  आरोपी रवि अहिरवार पिता करन सिंह अहिरवार उम्र 29 साल निवासी म.न.1041 वार्ड नं.18 भदभदा जैसी नगर जिला सागर को गिरफ्तार किया गया।  
 
 घटना का संक्षिप्त विवरणः – दिनांक 09.09.2024 को फरियादी जितेन्द्र चतुर्वेदी पिता स्व.श्री लोकमणि चतुर्वेदी उम्र 54 वर्ष नि. म.न. 13-14 फार्चुन सेल परिसर होशंगाबाद रोड भोपाल  ने रिपोर्ट किया की थी कि  मेरा व्यवसाय हेल्थ एयर कुलिंग सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड के नाम से संचालित होता है तथा मेरा कार्यालय 175 नारायण नगर होंशगाबाद रोड भोपाल मे स्थित है । मैने अपनी संस्थान मे ड्रायवर की आवश्यकता होने से रवि अहिरवार पिता करण सिहं अहिरवार नि. 1041 वार्ड 18 भदभदा जैसी नगर जिला सागर की नियुक्ति दिनांक 22.08.24 को की थी रवि अहिरवार को मैने अपनी महिन्द्रा मेक्सीट्रक रजि.क्र MP04-GB-2863 चलाने हेतु रखा था । मैने कूल रेफ्रिजरेशन शाप न. 01 चन्दन प्लाजा एबीसी कोचिंग के सामने अशोका गार्डन से 250 कि.ग्रा कापर पाईप कीमती 3,17,569/- रुपये बुक किया था जो मेरे ड्रायवर रवि अहिरवार दिनांक 05/09/24 को अशोका गार्डन से माल लोड करके मेरे कार्यालय नारायण नगर होशंगाबाद रोड तक लाना था जो ड़्रायवर रवि अहिरवार द्वारा दोपहर करीबन 03.00 बजे उक्त माल को मेरी महिन्द्रा मेक्सीट्रक रजि.क्र MP04-GB-2863 मे लोड करके वहाँ  से निकल गया परन्तु मेरे कार्यालय नही पहुचा जिसका हमने काफी इंतजार किया कुछ समय बाद हमने रवि अहिरवार के मोबाईल न. 9425485873 पर संपर्क किया जो उसका मोबाईल स्वीच आँफ बताने लगा उसके बाद मैने रवि अहिरवार को काफी तलाश किया जो नही मिला वह मेरा माल सहित मेरी महिन्द्रा मेक्सीट्रक लेकर फरार हो गया है । की रिपोर्ट पर आरोपी रवि अहिरवार के विरुद्ध अपराध धारा 316(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

  पुलिस कार्यवाही का विवरण – दिनांक 22.09.24 को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर 
आरोपी  रवि अहिरवार पिता करन सिंह अहिरवार उम्र 29 साल निवासी म.न.1041 वार्ड नं.18 भदभदा जैसी नगर जिला सागर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर महिन्द्रा मेक्सीट्रक रजि.क्र MP04-GB-2863 जप्त किया गया । बाद आरोपी सदर का पुलिस रिमांड लिया जाकर सख्ती से पूछताछ की जिसने कापर पाईप को अपने घर जैसी नगर जिला सागर मे रखना बताया बाद जैसी नगर सागर पहुचकर प्रकरण के आरोपी रवि अहिरवार से कापर के 72 पाईप एवं 14 कापर पाईप के रोल बन्डल कीमती कुल 8,00,000/- रूपये को जप्त किया गया  आरोपी को माननीय पेश किया गया। 

   गिरफ्तार आरोपी का विवरणः- 

रवि अहिरवार पिता करन सिंह अहिरवार उम्र 29 साल निवासी म.न.1041 वार्ड नं.18 भदभदा जैसी नगर जिला सागर 

आपराधिक रिकार्ड- आरोपी के विरूद्ध थाना गोपालगंज ,थाना जैसी नगर , थाना कैंट जिला सागर मे कुल प्रकरण पंजीबद्ध है।  

सराहनीय भूमिका –
 -वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त श्रीवास्तव , स.उ.नि. मनोज सिंह  ,  प्रआर ऋषिकेश राय , प्रआर राजकुमार साहू , प्रआर वीरेन्द्र शर्मा , प्रआर इरफान मोहम्मद , प्रआर रामबाबू , आर. प्रेमशंकर चौरे , आर. रामवली , आर. रामलाल की सराहनीय भूमिका रही है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like