भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बुधवार को इंदौर मेें, मालवा निमाड़ की सीटों पर चर्चा
इंदौर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के बड़े नेताअेां के दौरे अब मध्य प्रदेश मेें शुरू हो गए है। जबलपुर की सभा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को इंदौर आ रहे है। वे मालवा निमाड़ की पांच सीटों का फीडबैैंक लेंगे। जिनमें एससी और एसटी की तीन सीटें शामिल है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में पांच लोकसभा सीटों के प्रभारी व चुनाव प्रबंधन से जुड़े नेता शामिल रहेंगे। नड्डा उनसे सीधे बात करेंगे और सीटों को लेकर फीडबैक रहेगा। उनका ज्यादा फोकस, झाबुआ, खरगोन और धार लोकसभा सीट पर रहेगा,क्योकि विधानसभा चुनाव में मालवा निमाड़ की आदिवासी सीटें भाजपा के पास कम आई है। बैठक में इंदौर कलस्टर की सीटें पर चर्चा होना है।
इस कलस्टर मेें इंदौर लोकसभा केे अलावा धार, खरगोन, रतलाम-झाबुआ और खंडवा की सीट शामिल है। बैठक मेें संगठन की कोर कमेटी केे सदस्यों शामिल रहेंगे। नड्डा के साथ मध्य प्रदेश केे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल रहेंगे। इंदौर कलस्टर की जिम्मेदारी देवड़ा को दी गई है। नड्डा ने मंगलवार को जबलपुर मेें एक सभा को संबोधित किया। बुधवार दोपहर वे इंदौर आ जाएंगे। उससे पहलेे वे सुबह उज्जैन भी जाएंगे। बैैठक में पांचों सीटों केे लोकसभा उम्मीदवारों से भी नड्डा चर्चा करेंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर निर्देश देंगे।