Anant TV Live

ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं का पहला समाधान शिविर संपन्न

 | 
ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं का पहला समाधान शिविर संपन्न
भोपाल । मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ तथा ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 20 फरवरी 2021 को चिनार पार्क भोपाल में ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु पहला समाधान शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक ओबीसी के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं की जानकारी संगठन के पदाधिकारियों को दी। शिविर मे फ्रंट के प्रांताध्यक्ष महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के संरक्षक राम विश्वास कुशवाहा , संघ के प्रांताध्यक्ष के पी कुर्मवंशी ने उपस्थित प्रतिभागियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने की विधि एवं प्रक्रियाओं  की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया। पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह का यह  प्रदेश का पहला समाधान शिविर आयोजित किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा । फ्रंट के प्रांताध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण विभाग के अधिकारियों द्वारा  प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिससे शासन की योजनाओं का सही लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल  पा रहा है,  शिविर में पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक राम विश्वास कुशवाहा ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्राप्त हो रही समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तर पर संगठन के पदाधिकारी प्रतिभागियों के साथ संबंधित अधिकारियों से मिलकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं का समाधान कराएंगे ।उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से संभाग एवं जिला स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष केपी कुर्मवंशी ने बताया कि संगठन जल्द ही जाति प्रमाण पत्र वनबाने हेतु समाधान हेल्प नंबर जारी करेगा, जिससे ओबीसी के छात्र व उनके अभिभावक सीधे समस्याओं से संघ को अवगत करा सकेंगे जिसके आधार पर संगठन विभाग के  संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान कराने की पहल करेंगे ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like