Anant TV Live

साल के अंतिम दिन रैन बसेरों के रहवासियों और साल के पहले दिन श्रमिकों के कल्याणार्थ शिविर

आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे, जांचें भी होगी, उपचार भी मिलेगा 

 | 
आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे, जांचें भी होगी, उपचार भी मिलेगा 

भोपाल: 30 दिसम्बर 2024

       नवाचारों में अग्रणी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा नया साल मनाने की अनूठी पहल की गई है। साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2024 को रैन बसेरों और साल के पहले दिन 01 जनवरी 2025 को श्रमिकों पीठों पर नए साल के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान  रैन बसेरों के रहवासियों और श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। 

    नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को रैन बसेरा शाहजहांनी पार्क और रैन बसेरा हमीदिया अस्पताल के पास शिविर लगाया जाएगा। 01 जनवरी को करोंद चौराहा और परिहार चौराहा अशोका गार्डन में श्रमिक पीठों पर शिविर लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व प्रेरणा से इन शिविरों के आयोजन की पहल की गई है। 

      ये विशेष शिविर रैन बसेरे में शरण लेने वाले लोगों और श्रमिक पीठों के समय की सुविधा का ध्यान रखते हुए आयोजित किए जा रहे हैं। रैन बसेरों में शाम 7:00 और श्रमिक पीठों में सुबह 7:00 बजे से शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में असंचारी रोगों के परीक्षण, चर्म रोग स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड  एवं आभा आईडी बनाने की सुविधा दी जावेगी। इसके साथ ही इन शिविरों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के परीक्षण एवं परामर्श की व्यवस्था भी की गई है। वेक्टर जनित रोगों की स्क्रीनिंग और नेत्र परीक्षण की सुविधा भी दी जाएगी। शिविरों में पैथोलॉजी टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे।

    रैन बसेरों और श्रमिक पीठों में  स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न सेवाएं दी जाएंगी। जिला प्रशासन और नगर निगम के समन्वय से आयोजित इन शिविरों में सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग भी लिया जा रहा है। 

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया साल जनस्वास्थ्य से जनकल्याण के संकल्प के साथ शुरू किया जाएगा। अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की हितग्राहीमूलक सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इन शिविरों में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like