Anant TV Live

विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु कैरियर मेला का आयोजन

 | 
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरा में कक्षा बारहवीं कक्षा दसवीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु कैरियर मेला का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया । जिसमें शासकीय हाई स्कूल जेरई , शासकीय हाई स्कूल भैंसा, शासकीय हाई स्कूल कनेरा नीखर के 150 बच्चों की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य श्री मोनीष कारलो की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्री रोहित सिंह राजपूत जी पीपरा कउपस्थित हुए।       30 जनवरी गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि मौन धारण करके दी गई इस उपलक्ष्य में जन अभियान परिसर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री हरिराम अहिरवार द्वारा बच्चों और शिक्षकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।            ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी सागर से विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री शेखर पाठक एवं उनकी टीम तथा थाना प्रभारी नरयावली श्री कपिल लक्ष्यकार द्वारा प्रभावी उद्बोधन और कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया ।         इस अवसर पर श्री अखिलेश गौतम श्री डी एस दीक्षित एवं समस्त पीपरा का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरा में कक्षा बारहवीं कक्षा दसवीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु कैरियर मेला का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया । जिसमें शासकीय हाई स्कूल जेरई , शासकीय हाई स्कूल भैंसा, शासकीय हाई स्कूल कनेरा नीखर के 150 बच्चों की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य श्री मोनीष कारलो की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्री रोहित सिंह राजपूत जी पीपरा कउपस्थित हुए।
      30 जनवरी गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि मौन धारण करके दी गई इस उपलक्ष्य में जन अभियान परिसर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री हरिराम अहिरवार द्वारा बच्चों और शिक्षकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।
           ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी सागर से विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री शेखर पाठक एवं उनकी टीम तथा थाना प्रभारी नरयावली श्री कपिल लक्ष्यकार द्वारा प्रभावी उद्बोधन और कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया ।
        इस अवसर पर श्री अखिलेश गौतम श्री डी एस दीक्षित एवं समस्त पीपरा का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like