Anant TV Live

बुंदेलखण्ड के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंताः गोविन्द सिंह राजपूत

गृह उद्योग के रूप में फिर से पुर्नजीवित होगा बुंदेलखण्ड का बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग

 | 
govind

भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि बहुत जल्द बुंदेलखण्ड का चिर-परिचित बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगा। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बीना प्रवास के दौरान हुई चर्चा में उन्होंने आश्वास्त किया है कि कभी बुंदेलखण्ड क्षेत्र में गृह उद्योग के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग के पुर्नजीवन का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ अनौपचारिक चर्चा के दौरान विधायकगण गोपाल भार्गव, शैलेन्द्र जैन, निर्मला सप्रे, प्रदीप लारिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुंदेलखण्ड का सबसे पुराना कुटीर एवं गृह उद्योग बीड़ी और अगरबत्ती होता था। इससे यहाँ के हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बीड़ी उद्योग, अगरबत्ती उद्योग एवं इसी प्रकार के अन्य उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएँ जानने के लिए कलेक्टर और संभागायुक्त को निर्देशित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन उद्योगों को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे मैं हमेशा सहयोग के तैयार रहूँगा।

मुख्यमंत्री की सहृदयता पर श्री राजपूत ने जताया आभार :

बुंदेलखण्ड के लगभग लुप्त हो चुके बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुर्नजीवित करने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आश्वासन पर आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि 27 सितम्बर को सागर में होने जा रहे इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले सागर जिले के सबसे पुराने इस धंधे की तरफ ध्यान देना मुख्यमंत्री की सहृदयता का परिचायक है। श्री राजपूत ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से जहाँ एक तरफ बुंदेलखण्ड के मजदूरों को व्यापक स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मजदूरी के लिये होने वाला पलायन भी रुक सकेगा। श्री राजपूत ने बताया कि जल्द ही बीड़ी उद्योग, अगरबत्ती उद्योग और लकड़ी के व्यापार से जुड़े लोगों की एक बैठक कर सागर कलेक्टर उनकी समस्याओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही जल्द एक प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात करेगा।

मुख्यमंत्री के साथ भोपाल पहुँचे श्री राजपूत

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने निर्धारित कार्यक्रम की जगह अचानक बीना प्रवास पर गये प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ हवाई मार्ग से भोपाल लौटे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के बीना प्रवास के बाद खाद्य मंत्री श्री राजपूत को सागर जाना था पर अचानक मुख्यमंत्री के साथ हेलिकॉप्टर से वह भोपाल पहुँचे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like