Anant TV Live

सीएमएचओ ने सिविल अस्पताल बैरागढ़ का निरीक्षण कर देखी निर्माण कार्यों की प्रगति

सफाई न मिलने और अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने पर सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस 

 | 
सफाई न मिलने और अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने पर सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस 

 
भोपाल: 28 सितंबर 2024

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा सिविल अस्पताल बैरागढ़ के निर्माणाधीन मेटरनिटी विंग का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में 100 बिस्तरीय नवीन मेटरनिटी विंग का निर्माण किया जा रहा है। जिससे संत हिरदाराम क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र की बड़ी आबादी को उच्च गुणवत्ता युक्त प्रसव एवं शिशु देखभाल सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन में साफ-सफाई न होने और अस्पताल परिसर के आस-पास अतिक्रमण मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा अस्पताल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

      निरीक्षण में मेटरनिटी विंग के लेबर रूम, मॉड्यूलर ओटी, एचडीयू, एनबीएसयू , पीआईसीयू, पार्किंग व्यवस्था, फायर फाइटिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनुपयोगी सामग्री का परिसर में पड़े रहने तथा अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई न किए जाने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.के. जैन को नोटिस दिया गया है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़ में नवीन 100 बिस्तरीय मेटरनिटी विंग का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। दिसंबर तक कार्य पूर्ण होना संभावित है। अस्पताल को अनुपयोगी सामग्री का नियम अनुसार अपलेखन एवं निपटान करने तथा अतिक्रमण को चिन्हित कर जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियों के साथ सामंजस स्थापित कर हटाए जाने के लिए निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद कार्रवाई न किए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like