Anant TV Live

मध्यप्रदेश में कांग्रेस राम यात्रा निकालने जा रही है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी घोषणा की है।

 | 
Z

भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस राम यात्रा निकालने जा रही है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहा कि इस यात्रा में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से उनके वादों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा। पटवारी ने कहा कि यात्रा का समय अभी तय किया जाना बाकी है।

राम यात्रा के जरिए हम याद दिलाएंगे कि महंगाई कम करो। हर घर में बेरोजगारों की लंबी कतार है। युवाओं को रोजगार दिलाएं। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने संकल्प पत्र में अद्भुत, अकल्पनीय वादे जो किसानों से किए हैं, उनको पूरा करे।
पटवारी ने कहा कि राम यात्रा सरकार के उस एजेंडे को पूरा कराने के लिए है जो बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कही है। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने जो वादा किया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी से उन वादों को पूरा करने का आग्रह किया जाएगा। राम यात्रा के दौरान प्रार्थना करेंगे कि भगवान राम वादों को पूरा कराएं। इस दौरान मीडिया ने राम यात्रा को लेकर डिटेल्स पूछी तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि जल्द इस बारे में बताएंगे।

सही वक्त आने पर अयोध्या भी जाएंगे
जीतू पटवारी ने कहा कि अयोध्या जाने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि सही वक्त पर अयोध्या भी जाएंगे। पर राम यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकारों से कहेंगे कि आपको रामलला का वास्ता है कि जिस संकल्प पत्र को गीता, रामायण कहा है, उसमें किए वादों को पूरा करो। उन्होंने कहा कि  एमपी की सरकार का कर्ज चार लाख करोड़ तक पहुंच रहा है।

एमपी के अनुपूरक बजट और अंतरिम बजट से देखने को मिला है कि पैसे नहीं है। ऐसे में बच्चों की स्कॉलरशिप, बुजुर्गों की पेंशन के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। प्रदेश भर में महिलाओं की योजनाओं के पैसे रुके हैं। साथ ही पंचायतों, नगर निकायों की राशि रुकी हुई है। यह सब इसलिए है क्योंकि लाड़ली बहना के पैसे देने हैं। पटवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि एमपी क्राइम में देश में सबसे आगे है। भ्रष्टाचार में तीसरे स्थान पर है।

भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि एमपी के युवाओं का बेरोजगारी में चौथा स्थान है। मोदी सरकार गारंटी की बात करती है तो जो वादे किए हैं उसे पूरे करे।

दो पद एक साथ नहीं संभाल सकते सीएम
पटवारी ने कहा कि डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पदभार संभाले हुए दो महीने हो गए हैं। मैंने कई बार अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों पद एक साथ नहीं संभल सकते। मुख्यमंत्री मोहन यादव एक पद ही संभालें। पिछले 25 साल में इन दो महीने में जितने क्राइम हुए, वह सबसे अधिक हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like