Anant TV Live

चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक 3,51,111 दीपमालाओं से आलोकित हुई प्रदेश की पावन धरा, प्रभु श्रीरामचंद्र जी, माता सीता, माँ नर्मदा और माँ मंदाकिनी की महाआरती के साथ हुई भक्ति संगीत संध्या

#Rampathgaman #Chitrakoot #Amarkantak #ShriRam #MataSita
 | 

चित्रकूट से लेकर अमरकंटक तक 3,51,111 दीपमालाओं से आलोकित हुई प्रदेश की पावन धरा, प्रभु श्रीरामचंद्र जी, माता सीता, माँ नर्मदा और माँ मंदाकिनी की महाआरती के साथ हुई भक्ति संगीत संध्या देव प्रबोधिनी एकादशी के पावन दिवस पर जब संपूर्ण सृष्टि में देवता पुनः जागृत होते हैं, उसी शुभ घड़ी में श्रीराम पथ गमन के पावन मार्ग पर भक्ति, प्रकाश और संस्कृति का महा-संगम प्रस्फुटित हुआ। 3,51,111 दीपों की ज्योति जब एक साथ प्रज्वलित हुई, तब यह केवल दीपों का उत्सव नहीं रहा बल्कि वह क्षण हो गया जब चित्रकूट से अमरकंटक तक श्रीराम के चरणचिह्नों की स्मृति पुनः आलोकित हो उठी। श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.पी. नामदेव ने बताया कि यह ‘दीपोत्सव पर्व-2025’ न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि हमारी सभ्यता, आस्था और संस्कृति की वह अखंड ज्योति है जो पीढ़ियों से पीढ़ियों तक हमारे भीतर ‘रामत्व’ को उजागर करती रहेगी। दर्शन मात्र से ही भक्तों के दुःख हर लेने वाली माँ नर्मदा के उद्गम स्थल के पास अमरकंटक में रामघाट पर और नर्मदापुरम् के सेठानी घाट पर न्यास द्वारा 51000 दीपमालाओं के प्रकाश से नर्मदा तट जगमगा उठे। प्रभु श्रीरामचंद्र जी ने वनवास के दौरान लगभग 11 वर्ष 6 माह का समय चित्रकूट में व्यतीत किया। एकादशी पर राघव प्रयाग घाट पर 1,11,111 और पंचवटी घाट पर 20 हजार दीपमालाओं से चित्रकूटवासियों ने प्रभु श्रीरामचंद्र जी का स्मरण किया। न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि न्यास का मुख्य उद्देश्य प्रभु श्रीरामचंद्र जी के जीवन आदर्शों को जन-जन तक संप्रेषित करना है। श्रीरामचंद्र के इन पावन स्थलों पर गोधूलि बेला होते ही आम जनमानस और पर्यटकों की भीड़ एकत्रित होने लगी। हर किसी ने श्रद्धाभाव से एकादशी के अवसर दीप प्रज्वलित कर माँ नर्मदा, माँ मंदाकिनी और प्रभु श्रीरामचंद्र-माता सीता को अपनी भावाजंलि समर्पित की। जिला प्रशासन द्वारा घाटों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, जिससे घाट जगमगा रहा था। घाटों की सुंदरता हर श्रद्घालु का मन मोह रही थी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही घाट पर पुजारियों द्वारा महाआरती की गई। महाआरती के लिए घाट को रंगोली से सजाया गया था। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों ने अपने कंठ माधुर्य से जनमानस का मन मोह लिया। समस्त जिलों में यह आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से संयोजित किया गया। न्यास द्वारा अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक में रामघाट पर माँ नर्मदा के पुण्य तट पर 51,000 दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर जबलपुर के श्री मनीष अग्रवाल ने भक्ति गायन की प्रस्तुति दी। इसी तरह सतना जिले के चित्रकूट स्थित राघव प्रयाग घाट पर 1,11,111 एवं पंचवटी घाट पर 20 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर सागर के “विभोर” इण्डियन फ्यूज़न बैंड ने राघव प्रयाग घाट पर एवं बालाघाट की सुश्री मुस्कान चौरसिया ने पंचवटी घाट पर श्रीरामचंद्र केंद्रित भजनों की प्रस्तुति दी। श्री नामदेव ने बताया कि शारदा देवी की नगरी मैहर में आल्हा तलैया के पुण्य तट पर 51000 दीप प्रज्वलित किए। इस अवसर पर सागर की सुश्री साक्षी पटेरिया एवं साथियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। नर्मदापुरम् के सेठानी घाट पर 51000 दीप आराधना के बाद भोपाल के दीप म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने श्रीराम भजनों की अवधी और मध्यप्रदेश के लोकांचलों में रचे-बसे गीतों की मिठास से सराबोर कर देने वाली मनमोहक प्रस्तुति दी। दीपोत्सर्ग के कार्यक्रम में कटनी के कटायेघाट पर 15,000 दीप प्रज्ज्वलन और महाआरती के पश्चात नर्मदापुरम् के श्री नमन तिवारी एवं साथी कलाकारों ने लोकगीतों एवं भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री नामदेव ने बताया कि पन्ना के धरम सागर तालाब के तट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलन के साथ महाआरती की जाएगी। इस पावन अवसर पर पन्ना की सुश्री वेदिका मिश्रा एवं साथी कलाकार अपने भजनों से इस धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान में भक्ति के रस घोल दिए। उमरिया के प्राचीन सगरा मंदिर प्रांगण में 31,000 दीप अर्पण किए जाएँगे तो पंडितों द्वारा महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर कटनी के श्री सत्यम् आरख एवं साथी भक्ति गायन की प्रस्तुति देंगे। शहडोल के श्रीरामचंद्र पथ गमन स्थल सीतामढ़ी(गंधिया) में 5 नवंबर को 11,000 दीप प्रज्ज्वलन के साथ श्रीरामचंद्र और माता सीता की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर उमरिया की सुश्री बबली यादव एवं साथी भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like