Anant TV Live

गोटेगांव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात

विवेक सराठे-नरसिंहपुर 

 | 
नरसिंहपुर 
विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश का हुआ आगाज 

गोटेंगांव -  गोटेगांव जनपद पंचायत सभागार एवं परिसर में क्षेत्र में करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' कार्यक्रम में राज्य को नंबर वन बनानें के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में गोटेगांव के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 16.961 करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए लोकार्पण शिलान्यास किया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका उदाहरण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी है। वही आज गोटेगांव जनपद पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल तरीके से जुड़े और उपस्थित सभी को सम्बोधित किया वही मुख्य अतिथि के रूप में 
प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने 20 विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम किया जिसमें मां नर्मदा में सीडी निर्माण कार्यकुमार घाट ओवी रोड से बेलखेड़ी टिकरी तक सड़क निर्माण गोचर से पोनिया टिकरी तक सड़क निर्माण जमुनिया रोड से कमोडी तक सड़क निर्माण रहली से कोडिया तक सड़क निर्माण झारखुरपा तिगडडा टपरिया तक सड़क निर्माण एन एच 22 गोटेगांव से  लुरहटा तक सड़क निर्माण बहोरीपार से सलैया तक सड़क निर्माण लालपुर से पीपर पानी तक सड़क निर्माण जमुनिया से जमुनिया टोला तक सड़क निर्माण कटकही से सिलवानी तक सड़क निर्माण ग्राम टोला से पूरा दफाई तक सड़क निर्माण कंधरापुर से छोटी सिमरी तक सड़क निर्माण ऐसे अन्य 20 विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक महेंद्र नागेश द्वारा किया गया इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित

गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश, नपा अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रद्धा पंकज चौकसे, जनपद अध्यक्ष आरती सतीश पटेल, हाकम सिंह चडार, मुकेश पटेल, निधान सिंह पटेल, गिट्ठल राय, राजेश राजपूत, गुड्डू नागेश, देवदत्त पचौरी, धनंजय नागेश, अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, सीईओ, सीएमओ, थाना प्रभारी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता सरपंच गण प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like