Anant TV Live

नरयावली सेक्टर में मनाया गया हरियाली यात्रा महोत्सव

 | 
नरयावली सेक्टर में मनाया गया हरियाली यात्रा महोत्सव 
_____________मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड राहतगढ़ की नवांकुर संस्था जन जागृति ग्रामीण विकास समिति बसिया भान्सा के द्वारा नरयावली सेक्टर 5 में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में नवांकुर सखी कार्यक्रम किया गया, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई, इसके बाद उपस्थित अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के द्वारा किया गया, तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक महोदय जी ने वृक्षारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी ग्राम वासियों को  प्रदान की तथा नवांकुर सखियों को 11-11 पॉलीथिन मिट्टी से भरी हुई बीजरोपित दी गई और वीज प्रदान किए गए जिससे हर घर में हरियाली और खुशहाली हो सके तथा सभी नवांकुर सखियों के साथ मिलकर भजन कार्यक्रम किया गया , सभी ने संकल्प लिया और दिए गए बीजरोपित पॉलिथीन में प्रस्फुटित होने वाले पौधों को भाई के रूप में पालने के लिए तैयार हुई और रक्षाबंधन पर राखी बांधने का संकल्प लिया और सभी नवांकुर सखियों ने और उपिस्थत लोगों ने मिलकर देव स्थल पर वृक्षारोपण किया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि माननीय निजाम यादव जी, ग्राम पंचायत सचिव, युवा मोर्चा अध्यक्ष तथा महामंत्री उपस्थित रहे इसके अलावा विकासखंड समन्वयक  हरिराम अहिरवार जी, नवांकुर संस्था प्रमुख अशोक पटेल ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेरा खुमान से हरिकिशन अहिरवार ,सेवारा सेवारी से प्रकाश चौधरी जी ,जेरवारा से देवेंद्र लोधी एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे l इसके अलावा सभी नवांकुर सखियों ने मिलकर ग्राम में कलश यात्रा निकाली और आगे बढ़-चढ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में अशोक पटेल ने सभी अतिथियों तथा नवांकुर सखियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड राहतगढ़ जिला सागर

Around The Web

Trending News

You May Also Like