इंदौर विधायक गोलू शुक्ला की देवी मंदिर में गुंडागर्दी से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है, बीजेपी कार्यवाही करे; अन्यथा जनता अब सड़कों पर उतरेगी : मुकेश नायक

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक ने इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा देवास की चामुंडा माता टेकरी पर मंदिर में की गई गुंडागर्दी और पुजारी के साथ मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस घटना को सत्ता के दुरुपयोग और बीजेपी के नैतिक पतन का जीता-जागता सबूत बताते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
श्री नायक ने कहा, “बीजेपी, जो खुद को धर्म और संस्कृति का ठेकेदार बताती है, आज पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला माँ चामुंडा के मंदिर में रात 12:40 बजे गुंडागर्दी करता है, पुजारी को पीटता है, और बीजेपी चुप्पी साधे हुए है। यह सत्ता का अहंकार और धर्म के प्रति बीजेपी की नकली भक्ति का घिनौना चेहरा है। क्या यही है बीजेपी का ‘रामराज्य’? क्या सत्ता में बैठे लोगों के परिवारों को कानून तोड़ने और आस्था को रौंदने की खुली छूट मिली हुई है?”
उन्होंने आगे कहा, “इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता सत्ता के दबाव में कानून व्यवस्था के पतन को दर्शाती है। अगर कोई आम नागरिक ऐसी हरकत करता, तो उसे तुरंत जेल में डाल दिया जाता। लेकिन बीजेपी विधायक के बेटे को बचाने के लिए पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यह मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार की ‘जंगलराज’ की हकीकत है।”
श्री नायक ने बीजेपी से सवाल किया, “आपके नेता और उनके परिवार जब मंदिरों में गुंडागर्दी करेंगे, पुजारियों को पीटेंगे, तो आम जनता की आस्था का क्या होगा? बीजेपी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक गोलू शुक्ला को अपने बेटे की करतूत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पार्टी को ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।”
उन्होंने माँग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, और पुलिस को सत्ता के दबाव से मुक्त कर कानून का पालन करने दिया जाए। श्री नायक ने कहा, “कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश की जनता के साथ खड़ी है। हम न तो आस्था पर हमले को बर्दाश्त करेंगे, न ही सत्ता के अहंकार को। बीजेपी को जवाब देना होगा कि वह धर्म और कानून का सम्मान कब करेगी?”