जिला नरसिंहपुर में छुट्टभैईयों के हौसले बुलंद सरकार की उम्मीदो पर फेर रहें पानी पत्रकार अभय बानगात्री को फोन पर दी धमकी
![abhay](https://ananttvlive.com/static/c1e/client/82638/uploaded/365b36fd36624068a2ad17bada813595.jpeg?width=789&height=605&resizemode=4)
संवाददाता-विवेक सराठे-नरसिंहपुर
दिनांक 21 दिसम्बर दिन शनिवार - को रात्रि 7.30 बजे अभयवाणी - अखबार के संपादक अभय - बानगात्री को एक अनजान नंबर से फोन आया, दो बार फोन - आया। जिसके बाद उसी नंबर पर - पत्रकार अभय बानगात्री ने काल - किया जिसमें अनजान व्यक्ति द्वारा = कहा कि अभय बानगात्री बोल रहे - हो, कहाँ रहते हो, इस पर अभय • बानगात्री बोले आप कौन हैं कहाँ = से बोल रहे हैं अज्ञात व्यक्ति ने - अपना नाम पता नहीं बताया और - कहा कि गुरु जी की बहुत खबर - चलाई है ना अपशब्द का प्रयोग - कर घर का पता पूछा। जिस पर पत्रकार ने कहा कि मेरा पता तुम्हें वाटसअप करता हूँ। फिर पत्रकार - अभय बानगात्री ने स्टेशन थाना - प्रभारी को फोन कर पूरी जानकारी - दी और अनजान व्यक्ति का नंबर उन्हें मैसेज किया। आपको बता दे कि नवलगांव युवराज लोधी हत्याकांड मामला उन्होंने और उनके साथी पत्रकारों ने प्रमुखता - से उठाया था जिस पर 5-6 आरोपियों पर हत्या का प्रकरण
दर्ज हुआ। नवलगांव, जहाँ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हुई थी और वहाँ कथा के दो दिन पहले ही गाँव के युवराज लोधी से मारपीट हुई जिससे उसकी मौत हुई। युवराज लोधी के परिजनों ने पत्रकारों से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी
जिस पर पत्रकारों ने प्रमुखता से कई दिनों तक खबर को प्रकाशित की थी। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है क्या पत्रकार को धमकी देने वाला गिरफ्तार होगा और पत्रकार अभय बानगात्री को पुलिस सुरक्षा मिलेगी।
जिला नरसिंहपुर में छुट्टभैईयों के हौसले बुलंद सरकार की उम्मीदो पर फेर रहें पानी पत्रकार अभय बानगात्री को फोन पर दी धमकी
संवाददाता-विवेक सराठे-नरसिंहपुर
दिनांक 21 दिसम्बर दिन शनिवार - को रात्रि 7.30 बजे अभयवाणी - अखबार के संपादक अभय - बानगात्री को एक अनजान नंबर से फोन आया, दो बार फोन - आया। जिसके बाद उसी नंबर पर - पत्रकार अभय बानगात्री ने काल - किया जिसमें अनजान व्यक्ति द्वारा = कहा कि अभय बानगात्री बोल रहे - हो, कहाँ रहते हो, इस पर अभय • बानगात्री बोले आप कौन हैं कहाँ = से बोल रहे हैं अज्ञात व्यक्ति ने - अपना नाम पता नहीं बताया और - कहा कि गुरु जी की बहुत खबर - चलाई है ना अपशब्द का प्रयोग - कर घर का पता पूछा। जिस पर पत्रकार ने कहा कि मेरा पता तुम्हें वाटसअप करता हूँ। फिर पत्रकार - अभय बानगात्री ने स्टेशन थाना - प्रभारी को फोन कर पूरी जानकारी - दी और अनजान व्यक्ति का नंबर उन्हें मैसेज किया। आपको बता दे कि नवलगांव युवराज लोधी हत्याकांड मामला उन्होंने और उनके साथी पत्रकारों ने प्रमुखता - से उठाया था जिस पर 5-6 आरोपियों पर हत्या का प्रकरण
दर्ज हुआ। नवलगांव, जहाँ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हुई थी और वहाँ कथा के दो दिन पहले ही गाँव के युवराज लोधी से मारपीट हुई जिससे उसकी मौत हुई। युवराज लोधी के परिजनों ने पत्रकारों से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी
जिस पर पत्रकारों ने प्रमुखता से कई दिनों तक खबर को प्रकाशित की थी। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है क्या पत्रकार को धमकी देने वाला गिरफ्तार होगा और पत्रकार अभय बानगात्री को पुलिस सुरक्षा मिलेगी।