परमहंसी गंगाआश्रम झौतेश्वर में शुभ मुहूर्त पर नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए कामेश्वर महादेव
खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर तहसील गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले परमहंसी गंगाआश्रम झौतेश्वर से है जहां पर बसंत पंचमी के पावन शुभ अवसर पर ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीस्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की तपोभूमि में, नवनिर्मित मंदिर में भगवान कामेश्वर महादेव की स्थापना की गई कार्यक्रम में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी, महाराज ब्रह्मऋषि आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद जी, शंकराचार्य जी महाराज के निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी, ब्रह्मचारी ब्रह्म विद्यानंद जी सहित अन्य ब्रह्मचारी और पंडितो सहित भारी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे, जहां पर भगवान कामेश्वर महादेव का पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, विधिवत नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किए गए वही, माँ जगत जननी राजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी माता के दरबार में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर छप्पन भोग लगाए गए एवं माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया, आज माता रानी के दर्शन हेतु विशाल जन समूह, मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहा वही गंगा कुंड के किनारे, गायत्री माता की उपासना में ब्राह्मण कुल में जन्मे बच्चों का मुंडन एवं नवीन यज्ञोपवीत संस्कार भी कराया।