Anant TV Live

मप्र यूनाइटेड फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

 | 
मप्र यूनाइटेड फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न
भोपाल: मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी की यूनाइटेड फोरम संगठन के संयोजक बीकेएस परिहार की अध्यक्षता में बैठक 21 फरवरी भोपाल में संपन्न हुई जिसमें 52 जिले से जिला संयोजक एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए, सभी ने अपने अपने वक्तव्य फोरम प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष रखे, जिसमें सभी ने एकमत होकर यूनाइटेड फोरम द्वारा जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध एवं कर्मचारी एवं विभाग हितैषी अन्य मांगों के संबंध में 7 फरवरी 2021 में भोपाल में विशाल रैली के माध्यम से शासन को अंतिम चेतावनी के माध्यम से शासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देने पर भी शासन के द्वारा अभी तक फोरम के मुद्दों के संबंध में सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया एवं सरकार की जमकर आलोचना की। मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्ण कार्य बहिष्कार ही अंतिम निर्णय होगा, 15 मार्च से कार्य बहिष्कार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसकी रूपरेखा को दिनांक 25 फरवरी तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा

Around The Web

Trending News

You May Also Like