Anant TV Live

मध्‍य प्रदेश ने दूसरे दिन जीते 15 स्‍वर्ण सहित 21 पदक

 | 
मध्‍य प्रदेश ने दूसरे दिन जीते 15 स्‍वर्ण सहित 21 पदक
बिनिता, अस्‍था, कावेरी और‍ शिवानी का जोरदार प्रदर्शन, मिक्‍स इवेंट में अक्षित छाऐ

भोपाल। मेजबान मप्र का 31वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट जूनियर, सब जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे दिन मप्र टीम ने 15 स्‍वर्ण, 5 रजत व एक कांस्‍य सहित कुल 21 पदक जीते। बिनिता चानू, शिवानी, अस्‍था कावेरी ने पदकों की झडी लगा दी। 

भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में मप्र के पैडलर्स की धूम रही। सोमवार को 500मीटर की रेस के कुल 23 इवेंट आयोजित हुए। सब जूनियर बालिका वर्ग के के-1 में बिनिता चानू ने स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग के सी-1 में शिवानी वर्मा ने स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालिका के-4 में आस्‍था दांगी, ललिता यादव, निहारिका जायसवाल व बिनिता चानू ने स्‍वर्ण पदक जीता। जूनियर महिला सी-2 में मप्र की सरजू देवी-शिवानी वर्मा की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनिया महिला के-2 में आस्‍था- सविता की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालक के-4 में मप्र के नितिन वर्मा, राजू वर्मा, रोहन कीर व याशु विश्‍वकर्मा की चौकडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। जूनियर महिला सी-1 में मप्र की कावेरी डिमर ने केरल की मेघा को पीछे छोडते हुए स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालक के-2 में मप्र के रोहन कीर-यशु विश्‍वकर्मा की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। जूनियर बालिका सी-4 में कावेरी डिमर, मासूमा यादव, सरजू यादव व शिवानी वर्मा ने की चौकडी ने मप्र को स्‍वर्ण पदक दिलाया। जूनियर महिला के-1 में बिनिता चानू मप्र को एक और स्‍वर्ण पदक दिलाया। सब जूनियर बालक के के-2 में मप्र के रोहन कीर, याशु विश्‍वकर्मा की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। जूनियर पुरुष सी-4 में अमन,देवेन्‍द्र,सोनू व योगेश की जोडी ने मप्र को स्‍वर्ण पदक दिलाया। जूनियर पुरुष वर्ग के सी-2 इवेंट में अंकित मालवीय नीरज वर्मा की जोडी ने स्‍वर्ण पदक दिलाया। जूनियर पुरुष के-1 इवेंट में मप्र के देवब्रत सिंह ने स्‍वर्ण पदक जीता। 

जूनियर मिक्‍स सी-2 इवेंट में अंकिता मालवीय और शिवानी वर्मा की जोडी ने मप्र को स्‍वर्ण पदक दिलाया। जूनियर मिक्‍स के-2 इवेंट में मप्र के अक्षित बरोई व बिनिता चानू की जोडी ने स्‍वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालक सी-2 में मप्र के राज व सचिन की जोडी ने रजत पदक जीता। स्‍वर्ण पदक उत्‍तरखंड ने जीता। सब जूनियर बालक के-1 इवेंट में मप्र के नितिन वर्मा ने रजत पदक जीता। जूनियर पुरुष वर्ग के के-4 इवेंट में मप्र के अभिषेक, देवब्रत, हिमांशु व सागर की चौकडी ने रजत पदक जीता। जूनियर पुरुष के-2 इवेंट में मप्र के अक्षत बरोई व बलवीर जाट ने रजत पदक जीता। जूनियर महिला के-4 इवेंट में मप्र की खुशी, नेहा, बिनिता व शिवकान्‍या ने कांस्‍य पदक जीता।  

सोमवार को पदक विजेता खिलाड़ियो को पुलिस अधिक्षक फायर सुरेन्द्र सिंह गौर और सहायक खेल संचालक क्षिप्रा श्रीवास्तव ने पुरस्‍कार वितरित किए। इस मौके पर एमपीकेसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष पीएस बुन्देला, प्रदीप देशमुख, संतोष सिंह ठाकुर,   मयंक ठाकुर, विनोद मिश्रा  आदि मौजूद थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like