Anant TV Live

मंत्री प्रहलाद पटेल जनता को भिखारी बताने पर माफी मांगें व इस्तीफा दें? : मिथुन

क्या सरकार अपने अधिकारों को सरकार से मांगने वाली जनता को  अपराधी घोषित कर जेल मे डालने का षड्यन्त्र कर रही है ?
 | 
भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक,जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम
भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक,जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम

भोपाल, 05 मार्च 2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर आज दिनांक 5 मार्च 2025 को  पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता के कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश काँग्रेस मीडिया अध्यक्ष श्री मुकेश नायक, भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनोखी मानसिंह पटेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा मीडिया प्रभारी(भोपाल) श्री मिथुन अहिरवार, प्रवक्तागण श्री अभिनव बरोलीया एवं श्रीमती रोशनी यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित संयुक्त पत्रकार  वार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने का विरोध करते हुए हुए इसे जनता का अपमान बताया है तथा भाजपा के मंत्री समेत समूची भाजपा से अपने  मिस्ड कॉल सदस्यों समेत पूरे देश की जनता से माफी तथा मंत्री श्री पटेल के इस्तीफे की मांग की है। 
श्री अहिरवार ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित  करते हुए कहा कि चुनाव के पहले जनता को लालच देकर खरीदने की  कोशिश  करना और चुनाव के बाद उसी जनता को दुतकारकर अपमानित करना, यह भाजपा की  पुरानी आदत है, ताज़ा मामले मे भाजपा की  केंद्र सरकार के मंत्री पद से डिमोट कर मध्य प्रदेश के मंत्री बनाए गए श्री प्रहलाद  पटेल का ताज़ा बयान जनता का अपमान है एवं उनके बयानों को लेकर हम सब भाजपा एवं मंत्री श्री पटेल  से 6 सवाल सवालों का जवाब चाहते हैं।  
मंत्री श्री पटेल का बयान जिसमे उन्होंने कहा कि ‘‘लोग सरकार से भीख मांगने के आदी हो गए हैं’’, तथा ‘‘ऐसे किसी शहीद का नाम जानते हो जिसने किसी से भीख मांगी हो, मुझे नाम बताना’’ उक्त बयानों पर पहला प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि  शहीद कैसे अपना अधिकार मांगेगा? वो तो देश सेवा में शहीद हो गया परंतु क्या उसके शहीद होने पर उसके परिजन अपना अधिकार कागज पर आवेदन देकर मांगते हैं तो क्या वो भिखारी हैं? क्या यह पूरे देश के शहीद परिवारों का अपमान नहीं है?
मंत्री श्री पटेल का बयान ‘‘लेने की बजाय देने का मानस बनाइये’’ उक्त बयान पर दूसरा प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि जनता को मजबूर किया तो जनता ने दे दे कर सौरभ शर्मा की गाड़ी सोने और नोटों से भर दी, व्यापम में भाजपा की झोलियाँ भर दी, जीएसटी से झोली भर दी अब और जनता से कितना चाहिए इस सरकार को? 
जनता पहले वोट दे, फिर अपना पेट काट काटकर बच्चों की फीस दे, इंकम टैक्स दे, जीएसटी दे, सैस दे और भाजपा की भ्रष्ट सरकार को कहीं पुलिस थाने में, कहीं तहसील मंे, कहीं आरटीओ मंे, कहीं सरकारी अस्पताल मंे अपने काम अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अटकाने पर मजबूर होकर रिश्वत दे। इसके साथ ही औसतन 5 हज़ार करोड़ से ज्यादा का कर्ज प्रतिमाह लेने वाली सरकार, आरबीआई के मार्च के बजट अनुमान के मुताबिक 4 लाख 80 हज़ार  करोड़ का कर्ज मध्य प्रदेश पर है, तो क्या यह कर्ज भी  भीख के रूप मे  मांगकर अब तक सरकार खा चुकी है? श्री अहिरवार ने सरकार से पूछा कि सरकार यह बताए कि वह कर्ज की लेनदार होने के बजाय कर्ज की देनदार कब बनने जा रही है।  जीआईएस मे मुख्यमंत्री हाथ जोड़कर इनवेस्टमेंट उद्योगपतियों से मांग रहे थे तो क्या वो भी 30 लाख करोड़ की भीख मांगी गई है?
मंत्री श्री पटेल का बयान ‘‘भिखारियों की फौज’’ तथा ‘‘मुफ़्त की चीजों के प्रति आकर्षण वीरांगनों का सम्मान नहीं है’’ उक्त बयान पर तीसरा प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि इस देश कि वीरांगनाओं का हर व्यक्ति सम्मान करता है, चाहे सरकार मे हो या विपक्ष मे, लेकिन वीरांगनाओं का नाम लेकर, महिला वर्ग को मुफ़्त कि चीजों से जोड़कर  क्या मंत्री श्री पटेल  लाड़ली बहनों का अपमान  नहीं कर रहे, भाजपा के अनुसार  क्या लाड़ली बहनें  वीर नहीं हैं? क्या वे भाजपा के शब्दों मे लालची या भिखारी हैं? श्री अहिरवार ने कहा कि यह लाड़ली बहनों का अपमान है क्यूंकी वीरांगनाएँ और लाड़ली बहने दोनों बराबर के सम्मान कि हकदार हैं। साथ ही क्या श्री शिवराज चौहान का ‘‘ये भी दे दो, वो भी दे दो, क्या साढ़े चार साल यही चलता रहेगा ? चुनाव के कारण वोट दिलाऊ  फैसले लेने पड़ते हैं’’ बयान इसी तर्ज पर दिए गए बयान के द्वारा मंत्री जी एवं पूर्व  मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनों को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं भविष्य के धोखे के लिए? 
मंत्री श्री पटेल का बयान ‘‘समाज को स्वाभिमान से खड़ा  करना यह अपराध नहीं है’’ उक्त बयान पर चौथा प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि स्वाभिमान क्या मुफ़्त की योजनाओं से भाजपा तय  करती है? तो अगर ‘‘समाज को स्वाभिमान से खड़ा  करना यह अपराध नहीं है’’ तो इसका मतलब यह हुआ कि ‘‘समाज को स्वाभिमान से खड़ा   नहीं करना यह अपराध  है’’ तो क्या शिवराज चौहान और मोहन यादव और नरेंद्र मोदी जिन्होंने दावा किया कि वे ऐसी योजनाएं चल रहे हैं तो क्या ये सभी नेता भाजपा कि नज़रों में अपराधी हैं?   
विवाद बढ़ने पर मंत्री श्री पटेल द्वारा बचकानी सफाई दी गई कि ‘‘अपने स्वजातीय भाइयों के लिए यह बात कही गई है’’ मंत्री श्री पटेल के इस  बयान पर पाँचवा प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी ने चार जातियाँ इस देश मे बताई हैं और वे हैं। किसान, युवा, गरीब और महिला, इनमंे से मंत्री जी स्वयं की जाति क्या मानते हैं? 
श्री मोदी की जातीय व्याख्या के आधार पर क्या किसान भिखारी हैं, क्या युवा भिखारी हैं, क्या गरीब भिखारी हैं यह मंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए, लेकिन मंत्री जी यदि मोदी जी की इस व्याख्या को स्वीकार नहीं करते हैं तो क्या स्वजातीय से उनका आशय क्या ओबीसी समाज को लेकर है? क्या उनके स्वजातीय ओबीसी समाज के लोगों के लिए उन्होंने ऐसा कहा? 
यह और भी ज्यादा आपत्तिजनक है क्यूंकि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज की भी बहुत इज्जत करती है तथा इस समाज के भी  अधिकारों को बढ़ाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही है, इसलिए इस प्रदेश के ओबीसी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी, शिवराज चौहान जी, वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बताएं कि ओबीसी समाज को भिखारी कहने पर वे सब क्यूँ मौन हैं?   
छटवाँ और अंतिम प्रश्न श्री अहिरवार ने पूछा कि भोपाल मे भीख देने और लेने दोनों पर ही एफआईआर करवाई जा रही है तो दोनों ही अपराध की श्रेणी मे रखे गए हैं,  तो क्या भाजपा सरकार को  आवेदन देने और सरकार से अपने अधिकारों की मांग को भीख घोषित कर, उसे अपराध घोषित कर, अपने अधिकारों को सरकार से मांगने वाली जनता को अपराधी घोषित कर जेल मे डालने का षड्यन्त्र कर रही है? 
श्री अहिरवार ने कहा कि चुनाव के पहले इनके जनता की मांगों को लेकर भाजपा के नेता सड़क पर आने की बात कहते थे अब कहते हैं कि कागज पर अपना अधिकार  मांगना भीख है, प्रहलाद पटेल जी जनता के नौकर हैं, चुपचाप अपनी नौकरी करिए, अपनी मालिक जनता को भिखारी मत बोलिए तथा जनता के अपमान के लिए माफी मांगिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता के हक और अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी निणार्यक लड़ाई लड़ेगी। 
इसी कडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लाक स्तर पर मप्र शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जायेगा, जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक, मण्डलम एवं सेक्टर के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कल…

Around The Web

Trending News

You May Also Like