Anant TV Live

भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर ओम बिरला ने लिया मुनिश्री का आशीर्वाद

 | 
भाग्योदय तीर्थ  पहुंचकर ओम बिरला ने लिया मुनिश्री का आशीर्वाद 

 खाद्य मंत्री के निवास पर बुंदेली परंपरा से किया लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत 

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर मध्यप्रदेश के भाग्योदय तीर्थ सागर पहुंचे जहां मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के 42 में दीक्षा दिवस के अवसर पर शामिल होकर मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भोपाल पहुंचने पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्टेट हैंगर पर जोरदार स्वागत किया । लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला के साथ श्री राजपूत भी भाग्योदय तीर्थ पहुंचे। जहां मुनि सुधा सागर का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला  ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भाग्योदय तीर्थ में आयोजित 42 वे मुनि श्री के दीक्षा दिवस के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा लोकसभा अध्यक्ष का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। 

 लोकसभा अध्यक्ष को भाया स्वागत का बुंदेली अंदाज 

मध्यप्रदेश का  बुंदेलखंड क्षेत्र अपनी  परंपरा और वैभव के लिए जाना जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा सागर में खाद्य मंत्री श्री राजपूत के निवास में देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भाग्योदय  तीर्थ में आयोजित दीक्षा दिवस समारोह में शामिल होने के पश्चात खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बुंदेली परंपरा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का जोरदार स्वागत किया। अतिथि देवो भवः परंपरा अनुसार मंत्री राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया एवं लोकसभा अध्यक्ष को शाल-श्रीफल देकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को इस दौरान बुंदेली व्यंजन पारोसे गए। लोकसभा अध्यक्ष को बुंदेली परंपरा का यह स्वागत अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आया। उन्होंने बुंदेलखंड की शान को देश का पर्याय बताया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सांसद श्रीमति लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौजूद थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like