गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत आपके द्वार अभियान अंतर्गत ग्राम कुराना में न्यायाधीशों ने मोबाईल लोक अदालत लगाकर विवादों का निराकरण किया
अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल |
पंच परमेश्वर वट वृक्ष की तरह हैं, हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, पंचों के मार्गदर्शन से कई विवादों को निपटाया जा सकता है - श्री अमिताभ मिश्र
भोपाल: 02 अक्टूबर 2024
न्यायाधिपति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर श्री विवेक अग्रवाल, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं श्री अमिताभ मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में ग्राम स्तर पर विवादों का त्वरित एवं सुलभ निराकरण किए जाने के उद्देश्य से पंचायत आपके द्वार योजना अंतर्गत बुधवार को ग्राम कुराना भोपाल में पंचायत आपके द्वार सह मोबाईल लोक अदालत एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित, स्थानीय विधायक श्री विष्णु खत्री, श्री राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, भोपाल, श्रीमती आरती शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्राम कुराना की सरपंच श्रीमती गीता मण्डलोई, उपसरपंच बाबूलाल मण्डलोई, ग्राम कुराना के वरिष्ठ श्री केदारनाथ मण्डलोई सहित जिला न्यायालय भोपाल के अन्य न्यायाधीशगण, पीपुल्स मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकगण, एस.डी. एम. श्री विनोद सोनकिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री विष्णु खत्री जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव भारत की आत्मा हैं, गांवों का अपराध और विवाद मुक्त होना देश के विकास में अहम है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम बुजुर्ग एवं वरिष्ठों को पंचों के रूप में बैठकार आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण कराया जा रहा है। ये पंच परमेश्वर वट वृक्ष की तरह हैं, यही हमारी प्रेरणा हैं, इन्हें भारत के रीति रिवाज, परंपराएं भली-भांति पता हैं, इनके मार्गदर्शन में सभी विवादों को निपटाया जा सकता है। साथ में यह भी कहा कि इस गांव को विवाद मुक्त ग्राम बनाकर एक आदर्श ग्राम बनाना है।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही की एक ही मंच पर संविधान के तीन स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका तीनों एक ही मंच पर उपलब्ध हैं, ऐसा संयोग बहुत कम आता है जब ग्राम वासियों के कल्याण हेतु सभी विभाग एक ही मंच पर उपस्थित होकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करें।पंचायत आपके द्वार मोबाईल लोक अदालत में 04 राजीनामे एवं 29 समरी प्रकरणों सहित कुल 33 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति के आधान पर हुआ, राजीनामा करने वाले व्यक्तियों को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विधायक द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
शिविर में पीपुल्स मेडीकल कॉलेज की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित कर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स एवं मानसरोवर कॉलेज के विधि विद्यार्थियों द्वारा ग्राम में डोर टू डोर केम्पेन कर ग्रामवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित की ताकि उनकी समस्याओं का संबंधित विभागों से समन्वय कर अविलंब निराकरण किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री राजकुमार थावानी एवं ग्राम कुराना से श्री तीरथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया एवं आभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा वृक्षारोपण कर वृक्ष रोपित किए गए।