Anant TV Live

मारपीट के आरोपियों का राजनगर पुलिस ने निकाला जुलूस, ग्राम डिगोनी में युवक के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

 | 
छतरपुर छतरपुर जिले मैं राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगोनी मैं दीपावली के दिन पटेल परिवार के सदस्यों द्वारा सत्यम दुबे नाम के युवक के साथ बेरहमी तालिबानी तरीके से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तत्काल ही सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर पकड़ लिया गया, आरोपियों पर धारा 323, 294, 506, 34, 327 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया जिसमें एक आरोपी नाबालिक बताया गया और बाकी तीन आरोपी धीरेंद्र पटेल, उमेश पटेल, और रामसिंह पटेल बालिक बताए जा रहे हैं अभी रज्जन पटेल, दरेश पटेल और उसकी पत्नी फरार बताये जा रहे है जिसकी तलाश जारी है आज सभी आरोपियों का राजनगर पुलिस ने जुलूस निकाला, मारपीट करना पाप है पुलिस हमारी बाप है कहते नजर आए सभी आरोपी  इस कार्यवाही में छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देशन पर खजुराहो एसडीओपी शलिल शर्मा के मार्गदर्शन में राजनगर थाना में पदस्थ के.एल. दाहिया si,एम.वी.सिंह si,सहित आरक्षक सूर्य प्रकाश बाजपेई, अंकित द्विवेदी आरक्षक,आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक शिव कुमार, आरक्षक शत्रुघन कुशवाहा ,आरक्षक राजा राम की अहम भूमिका रही

छतरपुर
छतरपुर जिले मैं राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगोनी मैं दीपावली के दिन पटेल परिवार के सदस्यों द्वारा सत्यम दुबे नाम के युवक के साथ बेरहमी तालिबानी तरीके से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तत्काल ही सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर पकड़ लिया गया, आरोपियों पर धारा 323, 294, 506, 34, 327 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया जिसमें एक आरोपी नाबालिक बताया गया और बाकी तीन आरोपी धीरेंद्र पटेल, उमेश पटेल, और रामसिंह पटेल बालिक बताए जा रहे हैं अभी रज्जन पटेल, दरेश पटेल और उसकी पत्नी फरार बताये जा रहे है जिसकी तलाश जारी है आज सभी आरोपियों का राजनगर पुलिस ने जुलूस निकाला, मारपीट करना पाप है पुलिस हमारी बाप है कहते नजर आए सभी आरोपी

इस कार्यवाही में छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देशन पर खजुराहो एसडीओपी शलिल शर्मा के मार्गदर्शन में राजनगर थाना में पदस्थ के.एल. दाहिया si,एम.वी.सिंह si,सहित आरक्षक सूर्य प्रकाश बाजपेई, अंकित द्विवेदी आरक्षक,आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक शिव कुमार, आरक्षक शत्रुघन कुशवाहा ,आरक्षक राजा राम की अहम भूमिका रही

Around The Web

Trending News

You May Also Like