Anant TV Live

कंगना रनौत को नाचने-गाने वाली महिला कहे जाने पर मचे बवाल

 | 
कंगना रनौत को नाचने-गाने वाली महिला कहे जाने पर मचे बवाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी के नेता सुखदेव पानसे को सलाह दी थी कि वह एक्ट्रेस कंगना रनौत को महान नृत्यांगना बुलाएं। वर्मा की यह प्रतिक्रिया सुखदेव पानसे के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत को नाचने-गाने वाली महिला बताया था। मीडिया को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने पानसे को किसानों, मजदूरों आदि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपार ज्ञान रखने के लिए कंगना रनौत को महान नृत्यांगना बुलाने के लिए कहा था। 

कांग्रेस नेता वर्मा ने कहा, ''हाल ही में उन्होंने (कंगना रनौत) किसानों को आतंकवादी बुलाया, लेकिन जब भोपाल में युवती के साथ रेप हुआ, तब उनके एक भी आंसू नहीं निकले। यहां तक कि बीजेपी को भी 'नाचने-गाने वाली' शब्द से झटका लगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह कंगना रनौत को सुरक्षा मुहैया करवाएंगे, लेकिन वह उन महिलाओं को सुरक्षा नहीं देंगे जिनके साथ रेप हो रहा है।''

सज्जन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें सीएम ने हाल ही में होशंगाबाद के नाम को नर्मदापुरम करने का ऐलान किया था। सिंह ने कहा, ''उन्हें जो भी नाम पसंद है, उसे बदलकर रख सकते हैं, लेकिन राज्य के लोग उन्हें ही बदल देंगे।''

बता दें कि सुखदेव के नाचने-गाने वाली महिला बताने के बाद कंगना रनौत ने उन पर पलटवार किया था। कंगना ने इस बयान से जुड़ी एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि यह जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं। मैं अकेली हूं, जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था। मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से पूरा  Bullywoodiya गैंग पुरुष-महिला मेरे खिलाफ हो गए। मैं एक राजपूत महिला हूं। मैं हड्डियां तोड़ती हूं।''

Around The Web

Trending News

You May Also Like