संजय कुमार गुप्ता मध्यभारत प्रांत के प्रांन्तीय महामंत्री मनोनीत

जय भारत मंच के इंद्रेश कुमार जी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नईदिल्ली) के मागदर्शन में संरक्षक माननीय गिरीष जुयाल जी के संरक्षण मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुष्पराज जी तिवारी की अनुशंसा व श्री अर्जुनसिंह राष्ट्रीय महामंत्री की सहमति से मध्यप्रदेश के मध्यभारत प्रांत महामंत्री के पद पर संजय कुमार गुप्ता भोपाल की नियुक्ति की गई है।
श्री गुप्ता को यह दायित्व दिया गया है कि वह संगठन के विस्तार, जनकल्याणकारी कार्यो व राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभायेगे।
इस नियुक्ति पर उनके शुभचितंकों सहयोगी एवं मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनॉए दी है। और संगठन का आभार मानते हुये यह अपेक्षा की है कि श्री गुप्ता राष्ट्रनिर्माण एवं समाजसेवा के इस दायित्व का पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेगे।
बधाई देने वाले मे अनिल गुप्ता, पंकज सक्सेना, संतोष खरे, राजकमल, राजेश गुप्ता, डॉ एच बी सेन, शिवराज चन्द्रोल ,गुलाब गुप्ता, सुनील केशरी आदि शामिल है।