Anant TV Live

स्कूल चले हम 2025 का हुआ शुभारंभ, गोटेगांव के सी एम राइज विद्यालय पहुंचे गोटेगांव विधायक एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल

विवेक सराठे - गोटेगांव 
 | 
स्कूल चले हम 2025 का हुआ शुभारंभ, गोटेगांव के सी एम राइज विद्यालय पहुंचे गोटेगांव विधायक एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल

खबर मध्यप्रदेश जिला-नरसिंहपुर तहसील गोटेगांव से है जहां पर - 1अप्रैल को स्कूल चलें हम अभियान-2025 का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव, राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी हुआ
इस दौरान गोटेगांव नगर में स्थित सी एम राइज विद्यालय में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल एवं गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धांत बागड़े की गरिमामई  उपस्थिति में विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक महेंद्र नागेश द्वारा बच्चों की कक्षा में जाकर चर्चा की एवं मार्गदर्शन किया तत्पश्चात प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया कार्यक्रम प्रारंभ में मां सरस्वती भगवती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को गति प्रदान करी । सामाजिक संस्था एवं आमंत्रित व्यक्ति स्वैच्छा से विद्यार्थियों को शाला उपयोगी वस्तुएँ भेंट की। 

स्कूल चले हम 2025 का हुआ शुभारंभ, गोटेगांव के सी एम राइज विद्यालय पहुंचे गोटेगांव विधायक एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल


1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, 1 अप्रैल से बहुत से नियम कायदे बदल जाते है इस सबके अलावा मध्य प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में भी इसी दिन से बड़ा बदलाव होने जा रहा है, प्रदेश में 1 अप्रैल से  “स्कूल चलें हम” अभियान – 2025 शुरू होने जा रहा है जिसका शुभारंभ  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 
नव प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का होगा स्वागत 
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत हुआ।  राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। इस विशेष अवसर पर मनी नागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह जी पटेल एवं विधायक महेंद्र नागेश द्वारा बच्चों को प्रथम एवं अग्रसर होने पर भेंट दी गई। एवं खेलों की प्रमाण पत्र दिए गए।

Around The Web

Trending News

You May Also Like