Anant TV Live

देवरी में स्कूलो मै शिक्षको की मनमर्जी व लापरवाही से बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, शिक्षक गण बन बैठे नेता

राहुल पटेल देवरी
 | 
scholl
देवरी-: शिक्षा विभाग के अधिकारी पर नेतासाही हावी ,अधिकारी शिक्षको की लापरवाही पर मौन 


देवरी -देवरी में शिक्षा विभाग में आजकल लापरवाही अनियमितता देखने मिल रही व सरकारी कर्मचारीयो पर नेता साही हावी नजर आ रही है देवरी मै कई स्कूल ऐसे है जिनमे बच्चो का भविष्य खतरे मै है वहां के शिक्षण गणो की लापरवाही से बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है वही नेता  साही  अधिकारी पर इतनी हावी है कि बच्चो के भविष्य की चिन्ता न करके ऐसे लापरवाह शिक्षको को ही अधिकारि संरक्षण दिये हुये है जो मनमर्जी से स्कूल को टाइप पास बना के हजारो की पेमेंट पा रहे है जिसकी दम पर नेता गिरी कर रहे ये लापरवाह शिक्षक जो कुछ नेताओ के चाटुकार होते है जिनकी दम पर यह  स्कूल का खेल खेलते है वो नेता भी गजब होते है जो इन लापरवाह शिक्षको की चाटुकारिता को महत्व देते है ओर गरीब बच्चो के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड मै अपना भी सहयोग समाहित करते हैं स्कूलो के बच्चे व इनके परिवार की बददुआ भी जमकर लेते है मगर इन चाटूकार को नजर अदाज न करके लौट कर महत्व ही देते है व कई शिक्षक ऐसे है जो पैसे देकर अधिकारी गणो को अपने मनचाहे स्थान पर अटेच होकर बैठे है व देवरी मै प्रत्येक  संकुल स्कूल स्टर पर शिक्षको से बेतन निर्धारण के नाम भारी लूट की जा रही है वही अधिकारी गण शिक्षको पर नोटिस की कार्यवाही कर दबाब बनाकर पैसे बसूलते है देवरी मै ऐसे ढेरो स्कूल है जिसमे आये दिन लापरवाही देखने मिलती है जिनमे  शासकीय हाई स्कूल बारह शा प्राथमिक शाला बोरिया शासकीय प्राथमिक शाला  नंदना शासकीय प्राथमिक शाला बीना शासकीय माध्यमिक शाला रीछई शासकीय प्राथमिक शाला मढ पिपरिया शासकीय प्राथमिक शाला सिलारी शासकीय  वैसिक शाला हाई स्कूल शासकीय कन्या मा शाला देवरी शा मा शा शिक्षा सदन देवरी शासकीय प्राथमिक शाला जबाहरवार्ड शासकीय माध्यमिक शाला झुनकू ग्राम शामा शाला महाराजपुर शा मा शाला मढी जमुनिया शा.मा. शाला कोपरा शा.मा.हायर सेकण्डरी स्कूल जैतपुर कोपरा शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिमरिया हर्राखेडा शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला बेलढाना शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला पहला शासकीय प्राथमिक माध्यमिक व हाई स्कूल डोगर सलैया व शासकीय माध्यमिक शाला जमनापुर परासिया तथा शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला इमझिरा आदि सैकडो स्कूल देव री मै ऐसे हैं जो न समय पर खुलते है न ही समय पर बंद होते हैं कुछ शिक्षक कभी जाते ही नही तो कुछ शिक्षक स्वंय घर पर रहते है और स्कूल मै प्राइवेट  शिक्षक लगाके रखे हुये है तो कुछ स्कूल मै तो शिक्षक शराब पीकर  पढाते है कुछ शिक्षक तो स्कूल न जाकर नेता गिरी करते है जिनपर अधिकारी कार्यवाही करने से डरते है क्योकि ऐसे शिक्षको के भाई चाचा पुत्र या पिता नेता होते हैं जो किसी बडे नेता के आगे पीछे चक्कर लगाते नजर आते है जो अपने भाई का अधिकारी से बोल देते है मेरा भाई स्कूल जाये या न जाये जो कुछ ध्यान मत देना क्योकि मेरी सरकार है नौकरी नही कर पाओगे इसलिये नजर अंदाज करके रहना ऐसे शिक्षको की लापरवाही पर तो जिला शिक्षा अधिकारी के साथ देवरी शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मोन बने हुये है और जो बिना सीधा साधा शिक्षक शिक्षिका यदि पूरे साल भर में एक दिन पांच मिनिट लेट स्कूल जाते तो उन पर कार्यवाही नोटिस जारी होते है क्योकि उनके पास किसी नेता सोर्स नही होता है और जो सालभर स्कूल नही जाते न ही कभी कुछ लोग समय पर जाते उनको ये ही अधिकारी नजर अंदाज करते क्योकि उनके आका बडे नेता होते है ऐसी अधिकारी गणो की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठता है ऐसे अधिकारी को भी नही बख्शा जायेगा

Around The Web

Trending News

You May Also Like