स्काउट गाइड युवाओं में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है : उप मुख्यमंत्री
संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन
भोपाल 29 नवंबर 2024. उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज रीवा के शासकीय मार्तंड क्रमांक एक विद्यालय परिसर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में सकारात्मक बदलाव स्काउट गाइड के माध्यम से होता है,
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। स्काउट गाइड के माध्यम से विद्यार्थियों में सेवा के भाव पैदा होते हैं, जो उन्हें समाज में भविष्य में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने स्काउट गाइड के आयोजन में संभाग भर से आए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि सभी विद्यार्थी आपस में इस आयोजन के माध्यम से भाईचारे की सीख लेकर जाएंगे।
समापन समारोह के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक मनगवां इंजी. श्री नरेंद्र प्रजापति, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, समाजसेवी राजेश पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता सहित संभाग के जिलों से आए विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।