पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली सात जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाया

भोपाल 4 मार्च। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्थाई/अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस, इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस, कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा-मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस मे स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
प्रारंभिक तिथियों से रेलगाड़ियों में लगने वाले स्थाई कोच निम्नानुसार:-
1) गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर से हावड़ा एक्सप्रेस में जबलपुर से 05 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा से जबलपुर एक्सप्रेस में हावड़ा से 07 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक सामान्य श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस पमरे के सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, खन्ना बंजारी, विजयसोता, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम, बरगवां एवं सिंगरौली होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच के साथ चलेगी।
2) गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति से हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में रानी कमलापति से 06 मई 2025 से और गाड़ी संख्या 12156 हज़रत निजामुद्दीन से रानी कमलापति एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 07 मई 2025 से गन्तव्य के लिए दो शयनयान श्रेणी एवं एक सामान्य श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। शाने भोपाल एक्सप्रेस पमरे के भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में तीन कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार एवं 1 पार्सल वैन सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी।
3) गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति से रीवा एक्सप्रेस में रानी कमलापति से 06 मई 2025 से और गाड़ी संख्या 12186 रीवा से रानी कमलापति एक्सप्रेस में रीवा से 07 मई 2025 से गन्तव्य के लिए दो शयनयान श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रीवांचल एक्सप्रेस पमरे के भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, कटनी मुड़वारा, अमदरा, मैहर, उंचेहरा एवं सतना होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में दो कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच के साथ चलेगी।
4) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल से इटारसी एक्सप्रेस में भोपाल से 08 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 11271 इटारसी से भोपाल एक्सप्रेस में इटारसी से 11 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। विंध्याचल एक्सप्रेस पमरे के प्रमुख भोपाल, साँची, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, खुरई, सागर, गणेशगंज, दमोह, कटनी मुड़वारा, स्लीमनाबाद, डुंडी, सिहोरा रोड, गोसलपुर, देवरी, जबलपुर, मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच के साथ चलेगी।
5) गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में इटारसी से 09 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी एक्सप्रेस में प्रयागराज छिवकी से 10 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस ट्रेन पमरे के प्रमुख पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल, जबलपुर, गोसलपुर, सिहोरा रोड, स्लीमनाबाद, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 15 कोच के साथ चलेगी।
6) गाड़ी संख्या 19811 कोटा से इटावा एक्सप्रेस में कोटा से 20 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 19812 इटावा से कोटा एक्सप्रेस में इटावा से 21 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस ट्रेन पमरे के प्रमुख बारां, सालपुरा, रुठिआई, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच के साथ चलेगी।
7) गाड़ी संख्या 19816 कोटा से मंदसौर एक्सप्रेस में कोटा से 20 मार्च 2025 से और गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर से कोटा एक्सप्रेस में मंदसौर से 20 मार्च 2025 से गन्तव्य के लिए एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस ट्रेन पमरे के बूंदी, श्यामपुरा, माण्डलगढ़ एवं पसौली स्टेशनों से होते हुए गंतव्य के लिए संचालित होती है।
कोच कंपोजिशनः- इस गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह ट्रेन 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 कोच के साथ चलेगी।