Anant TV Live

She-Toilet में बेफिक्र जा सकेंगी महिलाएं, भोपाल की ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा बनेगी मिसाल

भोपाल आमतौर पर पुरुष और महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय में द्वार एक ही होता है. वहीं कॉमन टॉयलेट होने या खुले में पुरुषों के यूरिनल होने से महिलाएं इन…
 | 

She-Toilet में बेफिक्र जा सकेंगी महिलाएं, भोपाल की ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा बनेगी मिसाल

She-Toilet में बेफिक्र जा सकेंगी महिलाएं, भोपाल की ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा बनेगी मिसाल

भोपाल 
 आमतौर पर पुरुष और महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय में द्वार एक ही होता है. वहीं कॉमन टॉयलेट होने या खुले में पुरुषों के यूरिनल होने से महिलाएं इन शौचालयों का इस्तेमाल करने से हिचकती हैं. लेकिन अब जनपद पंचायत बैरसिया में आने वाली माडल पंचायत हर्राखेड़ा में अनूठी पहल हुई है, जिससे महिलाओं को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. इस गांव में अब प्रदेश का पहला पिंक शौचालय (शी-टॉयलेट) बनाया जा रहा है.

ग्रामीणों ने की थी अलग टॉयलेट बनाने की मांग

बात दें कि कुछ समय पहले गांव में महिलाओं की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने उनके लिए अलग टॉयलेट बनाने की मांग ग्राम पंचायत से की थी. इसके बाद ग्राम पंचायत ने इसका प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत को भेजा था. जिसकी स्वीकृत मिलने के बाद अब काम शुरु हो गया है. पंचायत सचिव दीनदयाल दांगी कहते हैं, ” दो महीने के अंदर हर्राखेड़ा ग्राम पंचायत की महिलाओं को पिंक टॉयलेट (शी-टॉयलेट) की सुविधा मिलनी शुरु हो जाएगी.”

सप्ताहिक बजार के पास बन रहा शी टॉयलेट

पंचायत सचिव दीनदयाल दांगी ने बताया, ” हर्राखेड़ा पूरा गांव ही एक पंचायत है. यहां हर सप्ताह बाजार लगता है, तो वहीं पंचायत भवन में भी महिलाओं का आवागमन बना रहता है. इससे महिला शौचालय की कमी खल रही थी, जिसके चलते पंचायत भवन और सप्ताहिक हाट के पास ही पिंक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है. यह शौचालय करीब 350 वर्ग फिट जगह पर बनाया जाएगा, जिसमें करीब साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आएगा.”

महिलाएं ही करेंगी पिंक टॉयलेट का संचालन

पिंक टॉयलेट सिर्फ महिलाओं के उपयोग के लिए रहेगा और इसमें साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसका संचालन भी महिलाओं के द्वारा ही कराया जाएगा. पंचायत सचिव ने बताया कि पहले गांव में शौचालयों का अभाव था, इससे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 105 परिवारों का चयन किया गया है. अब तक ग्राम में 380 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है. प्रोत्साहन राशि के अलावा भी ग्रामीणों ने अपना पैसा लगाकर मजबूत शौचालयों का निर्माण कराया है.

शी-टॉयलेट के साथ ग्राम पंचायत पूरे प्रदेश के लिए बनेगी मिसाल

ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा के सरपंच माचल सिंह ने बताया, ” ग्राम पंचायत में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज व स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है. गावं में महिलाओं के लिए अलग से पिंक टॉयलेट की मांग की गई थी. इसलिए अब पिंक शौचालय बनाया जा रहा है. हर्राखेड़ा मध्यप्रदेश की पहली ग्राम पंचायत होगी, जहां महिलाओं के लिए अलग से शी-टॉयलेट की सुविधा मिलेगी.”

एक नजर में ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा

    राजधानी से दूरी – 29 किलोमीटर
    पंचायत की कुल जनसंख्या – 3,606
    पुरुषों की संख्या – 1806
    महिलाओं की संख्या – 1800
    कुल परिवारों की संख्या – 480
    बीपीएल परिवार – 212
    एपीएल परिवार – 351
    अनुसूचित जाति परिवार – 170
    अन्य पिछड़ा वर्ग परिवार – 305
    सामान्य परिवार – 88
    आय का मुख्य स्रोत – कृषि

Around The Web

Trending News

You May Also Like