मानस भवन में श्रीरामकथा : तुलसी जयंती समारोह
| Jul 25, 2025, 13:44 IST
भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान मानस भवन,में श्रीरामकथा का आयोजन प्रतिष्ठा आयोजन के अंतर्गत शनिवार 26 जुलाई 2025 से गुरूवार 31 जुलाई 2025 तक युगतुलसी पद्मभूषण पं.रामकिंकर उपाध्याय की परमशिष्या मानस पुत्री परमपूज्य दीदी मंदाकिनी श्रीरामकिंकर के मुखारविन्द से आयोजित की जा रही है।
पंचदिवसीय आयोजन प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से किया जाएगा।
समारोह के अंतर्गत शनिवार 26 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि मा.श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,कलेक्टर,भोपाल रविवार 27 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि श्री मनोज श्रीवास्तव,आयुक्त निर्वाचन आयोग,मध्यप्रदेश,सोमवार 28 जुलाई 2025 को श्रीमती मालती राय,महापौर, नगरनिगम,भोपाल, मंगलवार 29 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि, श्री विकासदवे, निदेशक,साहित्य अकादमी,भोपाल, बुधवार 30 जुलाई 2025 को समापन दिवस पर श्रीमान ओ.पी.श्रीवास्तव,पूर्व गृहसचिव,म.प्र.शासन होगें।
समापन दिवस 30 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत श्रीमती सुखरानी देवी सरा र्फ स्मृति के अंतर्गत श्री ओ.पी.श्रीवास्तव,पूर्व गृह सचिव को तुलसी मानस भारती श्रेष्ठ लेख के लिये प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में श्रीमती रमा देवी अवस्थी, महिला लेखिका पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत श्रीमतीसुशीला शुक्ला,भोपाल को उत्तम लेख के लिये प्रदान किया जाएगा,श्रीमती शकुंतला शर्मा स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत सुश्री निकिता वर्मा-सिलवानी,रायसेन को स्नातकोत्तर परीक्षा 2024-25 में राजनीति शास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दिया जाएगा।
इस संबंध में तुलसी जयंती आयोजन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गर्यी जिसमें कार्याध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा के संयोजन में श्री प्रभुदयाल मिश्र, प्रधान संपादक, तुलसी मानस भारती, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री माघवसिंह दांगी, श्री देवेन्द्र कुमार रावत, संपादक, तुलसी मानस भारती, श्री महेश दुबे,निदेशक पं.रामकिंकर उपाध्याय,पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, श्री अरूण गुप्ता,कार्यालय अंकेक्षक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्याध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा ने इस पंचदिवसीय आयोजन में सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारने का आग्रह किया है कि इस अवसर पर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
पंचदिवसीय आयोजन प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से किया जाएगा।
समारोह के अंतर्गत शनिवार 26 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि मा.श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,कलेक्टर,भोपाल रविवार 27 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि श्री मनोज श्रीवास्तव,आयुक्त निर्वाचन आयोग,मध्यप्रदेश,सोमवार 28 जुलाई 2025 को श्रीमती मालती राय,महापौर, नगरनिगम,भोपाल, मंगलवार 29 जुलाई 2025 को मुख्य अतिथि, श्री विकासदवे, निदेशक,साहित्य अकादमी,भोपाल, बुधवार 30 जुलाई 2025 को समापन दिवस पर श्रीमान ओ.पी.श्रीवास्तव,पूर्व गृहसचिव,म.प्र.शासन होगें।
समापन दिवस 30 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत श्रीमती सुखरानी देवी सरा र्फ स्मृति के अंतर्गत श्री ओ.पी.श्रीवास्तव,पूर्व गृह सचिव को तुलसी मानस भारती श्रेष्ठ लेख के लिये प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में श्रीमती रमा देवी अवस्थी, महिला लेखिका पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत श्रीमतीसुशीला शुक्ला,भोपाल को उत्तम लेख के लिये प्रदान किया जाएगा,श्रीमती शकुंतला शर्मा स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत सुश्री निकिता वर्मा-सिलवानी,रायसेन को स्नातकोत्तर परीक्षा 2024-25 में राजनीति शास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दिया जाएगा।
इस संबंध में तुलसी जयंती आयोजन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गर्यी जिसमें कार्याध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा के संयोजन में श्री प्रभुदयाल मिश्र, प्रधान संपादक, तुलसी मानस भारती, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री माघवसिंह दांगी, श्री देवेन्द्र कुमार रावत, संपादक, तुलसी मानस भारती, श्री महेश दुबे,निदेशक पं.रामकिंकर उपाध्याय,पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, श्री अरूण गुप्ता,कार्यालय अंकेक्षक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्याध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा ने इस पंचदिवसीय आयोजन में सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारने का आग्रह किया है कि इस अवसर पर पुण्यलाभ प्राप्त करें।

