मां भवानी मंदिर में तीसरे सोमवार को बाबा बर्फानी का हुआ विशेष पूजन
भोपाल के सुभाष कॉलोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में आज तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर बर्फ से बने 4 फीट ऊँचे बाबा बर्फानी की प्रतिमा का भव्य पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर भोपाल की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वयं बाबा बर्फानी का अभिषेक कर पूजा अर्पित की। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक 21000 पार्थिव शिवलिंग बनाए और शिव आराधना की। मंदिर समिति के अनुसार अब तक कुल 1,51,000 शिवलिंग निर्माण का पुण्य कार्य यहां संपन्न हो चुका है।
2. हरियाली महोत्सव में हरे परिधान और नृत्य से सजी शिवभक्ति
हरियाली महोत्सव के पावन अवसर पर ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच एवं मंदिर समिति की महिलाओं ने बाबा बर्फानी के समक्ष उत्सवपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया। सभी महिलाएं हरे वस्त्र एवं हरी चूड़ियों में सजकर आईं और पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर हरियाली के प्रति आस्था प्रकट की। मातृशक्ति द्वारा किया गया यह आयोजन पर्यावरण व संस्कृति के अद्भुत संगम का प्रतीक बना।
3. 21000 शिवलिंग निर्माण कर रचा गया आध्यात्मिक इतिहास
तीसरे सोमवार के दिन भक्तों ने एक साथ 21,000 पार्थिव शिवलिंग बनाए और उनका पूजन किया। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय उदाहरण बना। इस पावन अवसर पर श्रीकांत अवस्थी, गीता अवस्थी, राकेश चतुर्वेदी, सपना चतुर्वेदी, डॉ. वंदना मिश्रा, ममता दुबे, संध्या मिश्रा, डॉ. अमित मिश्रा, रामरतन बघेल, धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रेम नारायण कपूर, रामसिंह रघुवंशी, ओंकार साहू सहित सुभाष कॉलोनी की अनेक श्रद्धालु मातृशक्तियाँ उपस्थित रहीं। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

