Anant TV Live

प्रदेश स्तरीय आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश संगोष्ठी का आयोजन

 | 
 प्रदेश स्तरीय आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश संगोष्ठी का आयोजन


जिले के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल का  सी.ई.ओ. श्री ऋतुराज ने दिया प्रस्तुतिकरण

भोपाल: 23 जुलाई 2024

 23 से 25 जुलाई तक आयोजित की जा रही आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश संगोष्ठी के प्रथम दिवस पर अर्ध शहरी ग्राम पंचायतों के समग्र विकास किये जाने के लिए प्रचलित योजनाओं के संदर्भ में आवश्यक चुनौतियां एवं समाधान विषय पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

       संगोष्ठी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज द्वारा भोपाल जिले के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। 

     प्रस्तुतिकरण में सी.ई.ओ. ने बताया कि जिले में ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल की स्थायीत्वता बनाये रखने के लिए हमनें किस प्रकार क्रियान्वयन किया है। अपशिष्ट के बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ नवाचारों के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में कार्य किया गया है। कचरे से कंचन की संकल्पना को साकार करते हुए हथकरघा के उपकरणों की सहायता से अपशिष्ट पदार्थों ने प्लास्टिक बैग, गलीचे एवं शीट का निर्माण किया जा रहा है।
-0-

Around The Web

Trending News

You May Also Like