जुआड़ीयो और सटोरियों के दिल से लगभग पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है !
पुलिस आए दिन कार्रवाई करती है लेकिन ठेमी थाने के समीप कुछ ही दूरी पर खुलेआम सट्टे का कारोबार होता है
संवाददाता, विवेक सराठे जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश 📲8103081368,
खबर मध्य प्रदेश जिला नरसिंहपुर से है जहां पर नरसिंहपुर पुलिस ने की जुआड़ियों एवं सटोरियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है जिसमें
गोटेगांव एवं ठेमी क्षेत्र में
जुआ खेलते हुए 7 जुआड़ी,पुलिस की गिरफ्त में आए।
और वही
जुआड़ियों से राशि, एवं ताश के पत्ते किए जप्त।
जुआड़ियों से 4 मोबाईल, दो मोटरसाईकिल एवं स्कूटी भी जप्त। की गई पुलिस की इतनी बड़ी कार्यवाही के बावजूद भी थाना ठेमी के अंतर्गत कुछ ही दूरी पर एक के 80 का खेल चल रहा है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि मानो लगता है कि अपराधियों के दिल से पुलिस का डर खत्म हो गया हो जुआ और सट्टा के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है आखिर क्या कारण है कि इतनी बड़ी कार्यवाही होने के बावजूद भी जुआड़ी और सटोरियों के हौसले इतने बुलंद होते हैं आखिर कैसे यह लोग पुलिस की निगरानी से बच जाते हैं सोचने वाली बात है की थाने के समीप कुछ ही दूरी पर सट्टे का कारोबार चलता हैl

