Anant TV Live

सार्वजनिक सुंदर वन बंगाली समिति लगभग 26 साल से कर रहा है मां की आराधना बंगाली रीति रिवाज द्वारा....

 | 
सार्वजनिक सुंदर वन बंगाली समिति लगभग 26 साल से कर रहा है मां की आराधना बंगाली रीति रिवाज द्वारा..........

 मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर पहुंचने लगी है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले अब दुर्गा पूजा के भक्ति से गुंजायमान हो रहा है.

सर्बोजनि सुंदरवन बंगाली समिति, हलालपुर, लालघाटी, द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर 2024, महाषष्ठी, को दुर्गा पूजा का बंगाली रीति रिवाज से आरंभ किया गया, जिसमे अध्यक्ष  कमल मजुमदार ने बताया । की इस बार की पूजा का आयोजन बेलूर मठ पंचांग अनुसार किया गया है| पूजा का आरंभ पंचांग अनुसर प्रातः 9:27 मिनट से षष्ठी पूजा से साथ हुआ जिसकी पश्चात 10 बजे अंजलि हुई| 9 अक्टूबर 2024 की शाम संध्या आरती हुई ,  जिसकी शुरुआत शंख ध्वनि से हुई एवं बाद बंगाली प्रथा का प्रसिद्ध ढाक बाजा का प्रदर्शन कोलकाता से बुलाए गए था, कलाकारों द्वारा किया गया। आई एस मधुर और मनमोहक कार्यक्रम के, पश्चात सार्वजनिक सुंदरवन बंगाली समिति और कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा महालया का प्रदर्शन किया गया और दुर्गा माँ का स्वागत ज़ोर शोर से किया गया। इसी प्रकार महासप्तमी दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को मनाया गया जिसका आरंभ "कोला ब्रौं स्नान" से हुआ। महाअष्टमी दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को मनाई  गईं और महानवमी, दिनांक 12 अक्टूबर 2024। को मनाई जाएगी*

Around The Web

Trending News

You May Also Like