Anant TV Live

ग्रामसभा मोबिलाइजर की भर्ती करने सचिव ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेने की खुद अपनी ‌ही खोली पोल ।

 | 
ग्रामसभा मोबिलाइजर की भर्ती करने सचिव ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेने की खुद अपनी ‌ही खोली पोल ।
1 लाख रुपए रिश्वत लेने की खुद अपनी ‌ही खोली पोल ।

राजेश पटेल शहडोल


शहडोल - ग्राम सभा मोबिलाइजर की भर्ती करने सचिव ने 1 लाख रुपए खुलेआम रिश्वत लेने की खुद अपनी ही खोली पोल सचिव ने  बताया 80 हजार रुपए हुए प्राप्त 20 हजार लेने ज्वाइन कराने हुई बात। शहडोल जिला के जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सनौसी का है मामला ग्राम सभा मोबिलाइजर पद के लिए कुछ दिन पहले शासन के निर्देशानुसार लिए गए थे आवेदन। उक्त आवेदन को सचिव आदित्य तिवारी ने रिश्वत के कारण अपने घर लेकर आवेदनों में संलग्न डॉक्यूमेंट मैं कर रहे खुलेआम फेरबदल सचिव आदित्य तिवारी ने ही ग्रामीण महिला समूह के पास से फर्जी अनुभव बनवाकर किए संलग्न एवं भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचारी सचिव ने नहीं किया शासन के निर्देशों का पालन बल्कि पंचायत सरपंच पंचों को बताया भर्ती प्रक्रिया में नहीं है किसी तरह अधिकार एवं सचिव ने ही बताया अपने कार्यालय के अधिकारियों को भ्रष्टाचारी।


रिश्वतखोर सचिव आदित्य तिवारी के कारनामों ‌की पंचायत सरपंच ऐतू बैगा ने ‌किए जनपद कार्यालय में लिखित शिकायत क्या जनपद कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से कर रहा सचिव खुलेआम रिश्वत का लेनदेन किस कारणवश नहीं की जा रही रिश्वतखोर सचिव के विरुद्ध कोई कार्यवाही।

Around The Web

Trending News

You May Also Like