उमा भारती मौन तोड़कर आगे आएं,अपने पीड़ित लोधी बंधुओं को न्याय दिलाएं:साधना भारती
-----
------
--------
गुना लोकसभा क्षेत्र के समस्त लोधी राजपूत समाज सहित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी धर्मार्थ सेवा समिति चंदेरी के तत्वाधान में भारत की आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में 24 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश के चंदेरी में सर्वसमाज के सहयोग से लोधी राजपूतों ने हजारों की तादात में एकजुट होकर अगस्त क्रांति न्याय मार्च निकाला,न्याय मार्च का समापन विशाल सामाजिक न्याय समारोह के रूप में महावीर जैन धर्मशाला चंदेरी में किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता दीदी साधना भारती जी ने कहा कि मध्य प्रदेश के ओबीसी बाहुल्य गुना लोकसभा क्षेत्र में चरमराती कानून व्यवस्था के कारण ओबीसी लोधी राजपूत समाज के पीड़ित बेटे और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं,18 अगस्त 2025 की हृदय विदारक घटना है कि जिला शिवपुरी की पुलिस हिरासत में एक युवक दिनेश लोधी को बड़ी बेरहमी और बर्बरता से पीट-पीट कर बेमौत मार दिया गया,पीड़ित परिजनों की कोई पुकार नही सुनी गई,जब सैकड़ों स्थानीय जागरूक लोधी राजपूत बंधुओं ने घंटों धरना प्रदर्शन किया,तब हत्या के आरोपी चार पुलिसकर्मियों को मात्र हटाकर हत्या के जघन्य मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है,बीजेपी की मोहन सरकार से साधना भारती की मांग है कि हत्या के सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करके जेल भेजा जाए,पीड़ित गरीब परिवार को कम से कम पचास लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए,गुना लोकसभा क्षेत्र के जिला अशोक नगर में कुछ दिन पहले एक गरीब लोधी परिवार के युवक को मल मैला खिलाने के आरोप का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था,जिस पर बहुत वाद विवाद के बाद कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन भी किया,मगर तब से लेकर आज तक वह गरीब लोधी परिवार अपने ही घर में जेल जैसी जिंदगी बिता रहा है,आजादी के अगस्त माह में बीजेपी के मोहन शासन में हत्या के आरोपी और बलात्कारी बेखौफ आजाद घूम रहे है,मगर बेगुनाह गरीब पीड़ित लोधी राजपूत बहिन भाई नजरबंदी की भांति घुट घुट कर जिंदगी जी रहे हैं,जिन स्वजातीय सत्तासीन नेताओं को लोधी राजपूत समाज अपना मुखिया मानता है वो सत्तासीन नेतागण मौन धारण किए हुए हैं,सही मायने में सत्तासीन सभी लोधी राजपूत नेतागण बीजेपी के बंधुआ मजदूर बने हुए हैं,मात्र अपने अहम स्वार्थों की पूर्ति के लिए दोना पत्तल की भांति बीजेपी से लोधी राजपूत समाज का उपयोग करा रहे हैं,बचपन में साधना भारती मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अपनी दादी समान उमा भारती जी की गोद में खेली है,साधना भारती ने बचपन में कई बार उमा भारती जी के साथ सामाजिक मंच साझा किए हैं,उल्लेखनीय है कि साधना भारती ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर सन 2003 में गुना लोकसभा क्षेत्र के पिछोर में आयोजित विराट लोधी क्षत्रिय सम्मेलन मे उमा भारती जी के समक्ष ही कहा था कि उमा भारती जी मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनेंगी,उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद साधना भारती ने कई बार उनके साथ मंच साझा किए,मध्य प्रदेश के बंडा सागर में सन 2008 में आयोजित विशाल लोधी राजपूत सम्मेलन में साधना भारती ने उनसे समाजहित के कई सवाल पूछे थे,तब उन्होंने मुकुट पहनाकर साधना भारती का सार्वजनिक सम्मान तो किया,मगर साधना भारती द्वारा समाजहित में पूछे गए सभी सवालों पर मौन साध लिया,आज सत्रह साल बाद उनकी पोती समान साधना भारती फिर समाजहित में उमा भारती जी से कुछ सवाल पूछ रहीं है कि सन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उमा भारती जी आपको अपना स्टार प्रचारक नहीं बनाया था,फिर भी आप ओबीसी लोधी राजपूत बाहुल्य गुना लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अपना भतीजा बताकर उनके समर्थन में वोट मांगने आईं,आपके स्वजातीय समाज ने भी अपना साथ,समर्थन और वोट देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जिताया,उसके बाद से सिंधिया जी के संसदीय क्षेत्र गुना में गरीब लोधी राजपूत बहिन भाइयों का लगातार शोषण,दोहन और उत्पीड़न हो रहा है,मगर उमा भारती जी आप मौन हैं,गुना लोक सभा में जिला शिवपुरी के एक मंदिर के महंत बृजेश शर्मा ने मंदिर परिसर में ही एक गरीब विकलांग लोधी राजपूत बेटी का बलात्कार किया,उसे बिनब्याही मां बना दिया,मगर बलात्कारी मंदिर का महंत ब्रजेश शर्मा एक बर्ष बाद भी आज तक गिरफ्तार नहीं हुआ।उमा भारती जी फिर भी आप मौन हैं,18 अगस्त 2025 को एक गरीब युवक दिनेश लोधी को जिला शिवपुरी की पुलिस हिरासत में बेरहमी और बर्बरता से पीट पीट कर बेमौत मार डाला गया,हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों को अभी तक बर्खास्त करके जेल नहीं भेजा गया,फिर भी उमा भारती जी आप मौन हो,गुना लोकसभा के जिला अशोक नगर में एक गरीब लोधी राजपूत युवक को मल मैला खिलाने के आरोप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ,बहुत वाद विवाद भी हुआ,न्याय के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश व्यापी आंदोलन भी किया,आजादी के अगस्त माह में आज भी वो पीड़ित लोधी परिवार बंधक की भांति जेल जैसा जीवन बिता रहा है,मगर उमा भारती जी आप आज भी मौन हो,उमा भारती जी मौन तोड़कर आप आगे आओ,अपने भतीजे सिंधिया जी से पीड़ित लोधी राजपूत परिवारों की मदद कराओ,बीजेपी के मोहन शासन और पुलिस प्रशासन से बलात्कारी बाबा ब्रजेश शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कराओ,हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कराकर जेल भिजवाओ,बीजेपी के सत्तासीन मंत्री प्रहलाद पटेल जी,धर्मेंद्र लोधी जी आप भी पीड़ित समाज बंधुओं को न्याय दिलाओ।समाज सेवी बुद्धिजीवी लोधी राजपूत बंधुओ आप भी आगे आओ,अब लोधी राजपूतों का देश और प्रदेश में समाजसेवी नौजवान नेतृत्व बनाने का बीड़ा उठाओ।
मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग सत्ताईस वर्षों में आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं दीदी साधना भारती जी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की स्मृति में सौ रुपए का स्मारक सिक्का जारी करे भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश के किसी भी एक रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी के नाम पर रखे और अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जन्मस्थली और कर्मस्थली के किसी भी एक जिले का नाम अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी नगर रखा जाए।लोधी राजपूतों सहित सर्वसमाज की जातिगत जनगणना करवाकर सर्वसमाज को सामाजिक न्याय दिलाया जाए,संख्याबल के अनुपात में सर्वसमाज को कार्यपालिका,न्यायपालिका,विधायिका,मीडिया सहित सभी निजी क्षेत्रों में हक और हिस्सेदारी दिलाई जाए।बिना राज्य बने बुंदेलखंड का विकास असंभव है,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच में विराजमान लोधी राजपूत बाहुल्य बुंदेलखंड की पावन भूमि वीर-वीरांगनाओं की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है,मगर बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दो पाटों के बीच में पिस कर रह गया है,पिछले कई दशकों से बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा देने की मांगे उठती रहीं है,मगर आज तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं हो पाया है,हम प्रधानमंत्री मोदी जी से बुंदेलखंड को शीघ्र अति शीघ्र अलग राज्य बनवाने की मांग करते है,विशाल सामाजिक न्याय समारोह को संबोधित करते हुए दीदी साधना भारती जी ने उपस्थित जनसमुदाय के दोनों हाथ खड़े करवाकर कई संकल्प भी कराए।सामाजिक कुरीतियों को अभिशाप बताते हुए दीदी साधना भारती जी ने कहा कि लोधी राजपूत समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि दहेज प्रथा पर रोक लगाओ,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,साथ ही नशामुक्ति अभियान भी चलाओ,गुटखा,बीडी,सिगरेट और शराब से बेटा भी बचाओ,जब बुरी लतों से बेटा बचाओगे,तभी विवाह के बाद अपनी बेटियों का जीवन सुरक्षित बना पाओगे।मृत्युभोज बंद करो, धर्मार्थ का प्रबंध करो,झूठी शान नहीं,सच्ची शान का मार्ग अपनाओ,अपने पुरखों की मृत्यु के बाद मृत्युभोज मत कराओ,अपनी सामर्थ्य अनुसार अपने पुरखों और पूर्वजों के नाम से स्कूल,कॉलेज,अस्पताल,धर्मशालाएं और प्याऊ बनवाओ।राजस्थान में आपकी बहिन साधना भारती ने मृत्यु भोज बंद करो अभियान चलाया था,जब अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री थे,तब मैने उनसे भी मृत्यभोज बंद कराने का अनुरोध किया था,उन्होंने मृत्यभोज पर पाबंदी लगाने का प्रावधान लागू कराया था,मृत्यभोज के लिए कर्ज देने वालों को भी दंडित करने का कानून बनाया था,सभी समाजसेवी लोधी राजपूत बंधु अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दहेजप्रथा और मृत्यभोज बंद कराने के अभियान चलाएं,समाजसेवा की भावना और एकजुटता से लोधी राजपूत समाज का कल्याण कराएं,देश और प्रदेश में अपने लोधी राजपूत समाज का समाजसेवी नौजवान नेतृत्व बनाएं।

