उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमिपूजन

संवाददाता-विवेक सराठे- जिला-नरसिंहपुर, संभाग जबलपुर,,
खबर मध्यप्रदेश जिला-नरसिंहपुर:- से है जहां पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के 115.96 करोड़ रुपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 69 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 46 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
69 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के 71 निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण
उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव 55 करोड 56 लाख रुपये की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पिपरिया में 14.87 लाख रुपये, ग्राम पिपरिया में 33.99 लाख रुपये, ग्राम मेहगांव में 66.18 लाख रुपये, ग्राम धवई में 34.66 लाख रुपये, ग्राम धवई में 64.83 लाख रुपये, ग्राम मुंगवानी में 18.87 लाख रुपये, ग्राम पाला में 44.35 लाख रुपये, ग्राम नगवारा में 19.79 लाख रुपये, ग्राम राजा कछार में 21.58 लाख रुपये, ग्राम गाडरवारा खेड़ा में 51.24 लाख रुपये, सिरकोना में 18.31 लाख रुपये, ग्राम सिरकोना में 15.85 लाख रुपये एवं ग्राम राजाकछार में 53.56 लाख रुपये के नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। राखी भैंसा में 147 लाख रुपये की लागत के शासकीय हाईस्कूल भवन, 71.16 लाख रुपये के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगवारा, कुण्डा रोड से लाठगांव मार्ग लंबाई 9.05 किमी की लागत 360 लाख रुपये एवं कुण्डा रोड से झिरीकला मार्ग लंबाई 8 किलोमीटर लागत 347 लाख रुपये के निर्माण कार्य शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम सिमरिया में 34.69 लाख रुपये, ग्राम खमरिया जरजोला में 41.53 लाख रुपये, ग्राम रानीपिपरिया में 43.4 लाख रुपये, ग्राम जरजोला में 71.7 लाख रुपये, ग्राम गरारु में 27.39 लाख रुपये, ग्राम नयाखेड़ा में 35.67 लाख रुपये, ग्राम बम्हौरी में 48.43 लाख रुपये, ग्राम कोसमखेड़ा में 22.69 लाख रुपये, ग्राम रमखिरिया में 19.06 लाख रुपये व ग्राम करताज में 14.42 लाख रुपये के नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। देवाकछार रोड से धमना मुराछ मार्ग लंबाई 20.20 किलोमीटर लागत 1196.80 लाख रुपये, गोरखपुर से भूरी खोह मार्ग पर चेयनेज 5300 पर पनखटा नाले पर पुल निर्माण लागत 200 लाख रुपये व नरसिंहपुर नरसिंहपुर में वाणिज्यक कर कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत 255.44 लाख रुपये का निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम धौखेड़ा में 33.98 लाख रुपये, ग्राम चामचौन में 30.69 लाख रुपये, ग्राम करपगांव में 27.01 लाख रुपये, ग्राम इमलिया बघौरा में 22.10 लाख रुपये, ग्राम भिलमाढाना बी में 13.62 लाख रुपये, ग्राम इमलिया बघौरा में 27.57 लाख रुपये, ग्राम भैंरोपुर में 32.87 लाख रुपये, ग्राम हर्रई में 54.24 लाख रुपये, ग्राम अजंसरा में 38.61 लाख रुपये, ग्राम चिरचिरा में 26.58 लाख रुपये व ग्राम ढाडिया में 40.28 लाख रुपये के नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 766.93 लाख रुपये की लागत का टी 02 करपगांव (एसएच 22) से खड़ई मार्ग लंबाई 12.31 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य व 225.82 लाख रुपये की लागत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह
विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत नगर परिषद चीचली में अमृत 2.0 के अंतर्गत राजमहल के पास 42 लाख रुपये व अमृत 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में ग्रीन स्पेस लागत 29 लाख रुपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। नल जल योजना के अंतर्गत नगरीय निकाय सांईखेड़ा के ग्राम देवरी में 38.21 लाख रुपये, ग्राम देतपोन में 37.37 लाख रुपये, ग्राम खमरिया में 30.04 लाख रुपये, ग्राम पिटरास में 39.46 लाख रुपये, ग्राम देतपोन में 17.03 लाख रुपये, ग्राम रम्पुरा में 49.97 लाख रुपये, ग्राम पिपरिया खुर्द में 32.31 लाख रुपये, ग्राम अजंदा में 21.55 लाख रुपये, ग्राम बनखेड़ी में 24.87 लाख रुपये और नगरीय निकाय चीचली के अंतर्गत ग्राम माल्हनवाड़ा इकलोनी में 12.00 लाख रुपये, ग्राम छैनाकछार बी में 54.12 लाख रुपये, ग्राम पिपरिया ढूरसुरा में 57.55 लाख रुपये, ग्राम ढाना में 71.10 लाख रुपये, ग्राम चारगांवखुर्द में 31.77 लाख रुपये, ग्राम चारगांवकला में 54.87 लाख रुपये, ग्राम सूखाखैरी में 64.93 लाख रुपये, ग्राम मऊ में 22.67 लाख रुपये, ग्राम तेंदूखेड़ा में 9.13 लाख रुपये, ग्राम छैनाकछार बी में 13.44 लाख रुपये व ग्राम देवरी में 10.79 लाख रुपये के नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 0.58 लाख रुपये की लागत का गाडरवारा में स्टेडियम में दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य, 1.47 लाख रुपये की लागत का निबावर में शासकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य, 1.00 लाख रुपये की लागत का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन तूमड़ा का निर्माण कार्य, 304.00 लाख रुपये की लागत का नान्दनेर में मिढ़वानी मार्ग लंबाई 3.66 किलोमीटर, 931.00 लाख रुपये की लागत का बनवारी पिपरियाकला मुख्य जिला मार्ग का मजबूतीकरण लंबाई 8.71 किलोमीटर व 209.00 लाख रुपये की लागत का नान्दनेर आलम बाबा से माता मढ़िया तक 2.60 किलोमीटर मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
46 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के इन 15 कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 46.44 करोड़ रुपये की लागत के 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। इनमें
विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 68.80 लाख रुपये लागत की गुरुनानक वार्ड नया बाजार में सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य व 912.51 लाख रुपये लागत की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन गोटेगांव का निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत 150 लाख रुपये लागत की मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास अंतर्गत नरसिंह तालाब का सौन्दर्यकरण कार्य, 50 लाख रुपये लागत की मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास अंतर्गत चिल्ड्रन्स पार्क का विस्तार कार्य, 150 लाख रुपये लागत की विशेष निधि अंतर्गत गांधी चौराहा से सीईओ बंगला तक उत्कृष्ट सड़क निर्माण कार्य, 177.35 लाख रुपये लागत की आमगांव से दिल्हेरी मार्ग के चैनेज 2950 मीटर में सिमरिया नाले पर पुल निर्माण कार्य लंबाई 22.24 मीटर, 912.51 लाख रुपये लागत की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नरसिंहपुर का निर्माण कार्य, 139.99 लाख रुपये की लागत का केरपानी से हथिया टोला की ओर केरपानी में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य व 134.29 लाख रुपये की लागत का राजा हिरदेशाह किले से नर्मदा घाट केरपानी में घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 97.91 लाख रुपये लागत की लिंगा (भौरझिर) में नर्मदा घाट, 371.28 लाख रुपये लागत की कोठिया में नर्मदा घाट, 97.91 लाख रुपये लागत की लिंगा (भौरझिर) से नर्मदा घाट, 371.28 लाख रुपये लागत की कोठिया से नर्मदा घाट का भूमिपूजन शामिल है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत 912.51 लाख रुपये लागत का संयुक्त तहसील कार्यालय भवन गाडरवारा के निर्माण कार्य व 101.04 लाख रुपये की लागत का सोकलपुर से सोकलपुर आश्रम तक सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।